IND VS SA: भारतीय टीम एशिया कप में अभी व्यस्त है. इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए भारत का सबसे बड़ा दांवेदार भी है. भारत -पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस एशिया कप में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत का दांवा ठोक रही है. लेकिन टूर्नामेंट से पहले टीम बतौर उपकप्तान शुभमन गिल को टीम में जोड़ा गया. जिसके बाद गिल को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. और चर्चाएँ भी तेज हो गयी है. बता दें, एक महीना बाद ही भारत को साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज (IND VS SA) खेलनी है ऐसे में इस सीरीज के लिए कप्तानी के नाम गिल का चर्चा तो है लेकिन रोहित अभी भी वनडे में कप्तान है. ऐसे आइये जानते है इस सीरीज में कौन कौन टीम का हिस्सा होगा.
शमी, सिराज, ऋतुराज को मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND VS SA) को नवम्बर में यानि महज 1 महीने के बाद ही भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका इस सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. IND VS SA का पहला वनडे मैच ईडन गार्डन में खेला जायेगा. 3 ODI मैच के लिए चर्चा करे तो भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.
वह चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार टीम में शामिल हुए थे तब से ही बाहर चल रहे है. वही मोहम्मद सिराज जिनका चैंपियंस ट्रॉफी में चयन ना हुआ लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से अपने आप को साबित कर चुके है. भारतीय टीम के लिए बैकअप ओपनर के लिए लम्बे समय से बाहर चल रहे है ऋतुराज गायकवाड़ को टीम शामिल कर सकती है.
रोहित-गिल को मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की ODI सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल शामिल हो सकते है. एक भारतीय टीम में मौजूदा समय के कप्तान है तो दूसरे दांवेदार माने जाते है. ऐसे में मैच से पहले यह निर्णय होगा टीम का कप्तान कौन होगा. गेंदबाजी के लिए युवा खिलाड़ी में अर्शदीप को मौका मिल सकता है.
IND VS SA सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा