IND vs SA: रेड बॉल के क्रिकेट के बाद भारतीय टीम और वाइट बॉल की क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसके लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। खबरों की माने तो इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी अपनी वापसी दर्ज कर रहे हैं तो वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारतीय टीम आई डालते हैं एक नजर
IND vs SA रोहित शर्मा कप्तान
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा T20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। जिसके बाद वह वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं खबरों की माने तो बीसीसीआई रोहित शर्मा को 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी पद से हटाने के मूड में नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से रोहित शर्मा IND vs SA वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में नजर आएंगे। हालांकि क्रिकेट के फैंस भी अपने चेहरे से कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए काफी बेताब है।
विराट कोहली की वापसी और अर्शदीप को मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से अक्टूबर के महीने में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही साइड काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है जहां एक बार फिर भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है तो वहीं क्रिकेट के मैदान में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट का जलवा फैंस को फिर से देखने को मिलेगा। हालांकि बीसीसीआई इस साल अपनी गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह को भी टीम में मौका देने के मूड में दिखाई दे रही है।
भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे 30 नवम्बर 2025 रांची JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम
दूसरा वनडे 3 दिसम्बर 2025 रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम
तीसरा वनडे 6 दिसम्बर 2025 विशाखापट्टनम ACA–VDCA क्रिकेट स्टेडियम
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.