Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथो में है. भारतीय टीम अब तक इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला है.
भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहती है, ऐसे में टीम इंडिया के कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरे हैं, हालांकि इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत से एक ऐसी गलती हो गई है, जिसकी सजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है.
Rishabh Pant से हुई ये बड़ी गलती, अम्पायर्स ने दी वार्निंग
भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान 2 बार वॉर्निंग दी है, ऋषभ पंत को ये वार्निंग स्लो ओवर की वजह से दिया गया है. ऋषभ पंत को ये वॉर्निंग ओवरों के बीच में ज्यादा समय खर्च करने की वजह से दिया गया है. अब भारतीय कप्तान इस मैच में दोबारा ये गलती दोहराते हैं, तो पूरी टीम को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दूसरी चेतावनी आज सुबह ही 88वें ओवर के दौरान मिली, जब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के लिए फील्डिंग सेट करने में ज्यादा समय ले गए, इसके बाद मैदान अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने ऋषभ पंत के पास जाकर उन्हें चेतावनी दी और कहा कि अब अगर वो दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो साउथ अफ्रीका की टीम को 5 अतिरिक्त रन दिए जाएंगे.
अब तक साउथ अफ्रीका ने बना रखा है दबदबा
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए टॉप 4 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाया.
वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना चुकी थी, लेकिन आज टीम ने शानदार बल्लेबाजी किया है. सेनुरन मुथुसामी ने 25 रन के आगे से बल्लेबाजी शुरू की और अब तक 56 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं. वहीं काइल वेरेन 1 रन से आगे बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बना चुके हैं और साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना चुकी है.
