Posted inक्रिकेट, न्यूज

हार के बाद भड़के कप्तान KL Rahul, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कोहली को नजरअंदाज कर ऋतुराज की शतक की तारीफ

हार के बाद भड़के कप्तान KL Rahul, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कोहली को नजरअंदाज कर ऋतुराज की शतक की तारीफ
हार के बाद भड़के कप्तान KL Rahul, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कोहली को नजरअंदाज कर ऋतुराज की शतक की तारीफ
News on WhatsAppJoin Now

KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त हार मिली है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में सीरीज में 1-1 से बराबरी हो चुकी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोके. दोनों की शानदार की पारी बदौलत भारतीय टीम 360 रन का लक्ष्य तो दे दिया लेकिन इतने बड़े लक्ष्य को भी अफ़्रीकी बल्लेबाज ने आसानी से हासिल कर लिया.

अंतिम ओवर तक मैच जरुर गया लेकिन साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने में मुश्किल नही हुई. भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाई उन्होंने 43 गेंद में 66 रन की पारी खेली. मैच हारने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने हार की वजह भी बताई.

मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने गिनवाई हार की वजह

(क्या यह हार पचाना मुश्किल है?) इस पर केएल राहुल (KL Rahul) ने जवाब देते हुए कहा कि,

“नहीं, क्योंकि दूसरी पारी में ओस कितनी ज़्यादा है और गेंदबाज़ी करना कितना मुश्किल है, इसे देखते हुए. अंपायरों ने कई बार गेंद बदलने की मेहरबानी की है, लेकिन फिर भी टॉस की भूमिका बहुत बड़ी होती है. मैं लगातार दो टॉस हारने पर खुद को कोस रहा हूँ.  हमेशा कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जो हम बेहतर कर सकते थे. मुझे पता है कि 350 का स्कोर अच्छा लग रहा है, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा रही है – हम वो 20-25 रन कैसे अतिरिक्त बना सकते हैं ताकि गेंदबाज़ों को गीली गेंद से गेंदबाज़ी करते समय थोड़ी राहत मिल सके.

आगे केएल राहुल (KL Rahul) ने गेंदबाजी पर भी अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि,

“गेंदबाज़, ज़ाहिर है, पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी भी सुधार की गुंजाइश है. हमने मैदान में कुछ आसान रन भी दिए. अगर हम खेल के तीनों पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें और थोड़ा और तेज़ हो सकें, तो शायद वो 20-25 रन हमारे पक्ष में आ जाएँ. रुतु और उसकी बल्लेबाज़ी देखना बहुत अच्छा था. ज़ाहिर है, विराट, हमने उसे 53 बार ऐसा करते देखा है. वह अपना काम करता रहता है, हम इसे देखने के आदी हो चुके हैं. ”

गंभीर ने बदल KL Rahul की बल्लेबाजी क्रम

“रुतु की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ देखना ही कमाल का था. उन्होंने स्पिनरों का सामना किया, गैप्स पर गेंद डाली. 50 रन पार करने के बाद, जिस गति से उन्होंने बल्लेबाज़ी की, उसी से हमें 20 अतिरिक्त रन मिले. अगर निचला क्रम थोड़ा और योगदान दे पाता और कुछ बाउंड्रीज़ लगा पाता, तो शायद ये 20 रन ही होते जिनसे हमें खुशी होती. आज पहली बार मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया और मैं 5वें नंबर पर आया. विराट और रुतु ने लय तय की थी. गंभीर भाई और मुझे लगा कि यही सही समय है कि मैं बल्लेबाजी के लिए उतरूँ और इस लय को बरकरार रखूँ. मैंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, इसलिए 5वें नंबर पर उतरना बेहतर था. ”

ALSO READ:IND vs SA: कोहली का शतक, गायकवाड़ का शतक फिर भी इस वजह से हारी भारतीय टीम, दिख गया गंभीर की कमजोरी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...