Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका के सामने भारतीय टीम को 30 रनों से शिकस्त का सामान करना पड़ा. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहटी में खेला जाना है.
वहीं भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर शुरू हो गई है. भारतीय कप्तान पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे. अब उनके वनडे और टी20 खेलने पर भी संदेह बना हुआ है.
Shubman Gill की चोट पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं, कोलकाता में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के गर्दन में एंठन आई और वो बल्लेबाजी नही कर सके. शुभमन गिल ने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया. पहले 2 गेंदों को उन्होंने डिफेंड किया, लेकिन तीसरे गेंद पर चौका लगाया और इसी के साथ मैदान भी छोड़ दिया, क्योंकि उनके गर्दन की दर्द बढ़ गई थी.
अब बीसीसीआई के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. शुभमन गिल पर 24 घंटे बाद बीसीसीआई फैसला ले सकती है. हालांकि ये साफ है कि शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं अब उनके वनडे और टी20 खेलने पर क्या अपडेट है, इसे लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है.
शुभमन गिल के टी20 और वनडे खेलने पर आई ये रिपोर्ट्स
शुभमन गिल (Shubman Gill) के हेल्थ पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने कहा कि
“शुभमन गिल के बारे में फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा. बीसीसीआई गिल के मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहता और डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद ही उनके बारे में फैसला लिया जाएगा.”
वहीं शुभमन गिल के दूसरे टेस्ट मैच में शामिल होने को लेकर इस बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि
“अभी यह कहना मुश्किल है कि वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, लेकिन देखते हैं कि अगले मेडिकल स्कैन में उनकी स्थिति कैसी रहती है. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें भरपूर समय और आराम दिया जाएगा. हम फैसला लेंगे.”
