भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने एडेन मार्करम के 61 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट गंवाकर 117 रन ही बना सकी.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया ने काफी तेज शुरुआत किया. भारतीय टीम ने सिर्फ 5 ओवरों में ही 60 रन बना डाले. इसके बाद टीम इंडिया ने काफी धीमा खेला और 15.5 ओवरों में 120 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
IND vs SA मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज के इस मैच में रिकॉर्ड की बारिश हुई, पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड बने तो इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भारतीय टीम ने लगातार रनों के साथ रिकॉर्ड की बारिश की.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस मैच में आइए जानते हैं कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से रिकॉर्ड टूटे.
1.टी20 में जब भारतीय ओपनर ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की
रोहित शर्मा, आदिल राशिद के खिलाफ, अहमदाबाद, 2021
यशस्वी जायसवाल ने सिकंदर रजा के खिलाफ, हरारे, 2024
संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ वानखेड़े, 2025
अभिषेक शर्मा ने हैदर अली के खिलाफ, दुबई, 2025
अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ, दुबई, 2025
अभिषेक शर्मा ने लुंगी एनगिडी के खिलाफ, धर्मशाला, 2025*
2.साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 में भारत की 6 ओपनिंग साझेदारी
0
0
73
5
9
60 – आज
3.भारत के लिए टी20 में पॉवर प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट
48 – अर्शदीप सिंह (ER: 7.59)*
47 – भुवनेश्वर कुमार (ER: 5.73)
33 – जसप्रीत बुमराह (ER: 6.25)
21 – अक्षर पटेल(ER: 7.81)
21 – Washington Sundar (ER: 6.67)
19 – Ashish Nehra (ER: 7.15)
4.इस सीरीज (IND vs SA) के पॉवरप्ले में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
1st T20I: 2-0-14-2
2nd T20I: 2-0-20-0
3rd T20I: 3-0-9-1
5.टी20 में क्विंटन डी कॉक के 5 मैचों में स्कोर
7
0
0
90
1 – आज
6.साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की 10 पारियों में ओपनिंग जोड़ी द्वारा की गई साझेदारी
2
1
50
4
44
7.भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए मैच में पॉवरप्ले का सबसे कम स्कोर
24/3 पर्थ में, 2022 WC
25/1 केप टाउन में, 2018
25/3 धर्मशाला में, 2025*
29/3 कटक में, 2022
8.टी20 में 100 से अधिक छक्के, 100 विकेट और 1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
सिकंदर रजा
मोहम्मद नबी
वीरनदीप सिंह
हार्दिक पंड्या*
9.साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन
3/25 (4)
5/17 (4)
2/54 (4)
2/42 (4)
2/19 (3)
2/29 (4)
2/11 (4)
– 10.94 के औसत के साथ 18 विकेट, इकॉनमी रेट: 7.29
10.मार्को यांन्सेन के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती
पारी: 5
गेंदे: 18
रन: 9
आउट: 3
11.सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले स्पिनर्स (सिर्फ फुल मेंबर टीम के खिलाड़ी शामिल)
600 – अजंता मेंडिस
638 – कुलदीप यादव
660 – वानिंदु हसरंगा
672 – वरुण चक्रवर्ती*
681 – इमरान ताहिर
685 – राशिद खान
12.भारत के लिए सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
30 – कुलदीप यादव
32 – वरुण चक्रवर्ती*
33 – अर्शदीप सिंह
33 – रवि बिश्नोई
34 – युजवेंद्र चहल
41 – जसप्रीत बुमराह
13.साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
0
8
4
0
28 – आज
14.मार्को यांन्सेन और शुभमन गिल का आमने-सामने प्रदर्शन
रन: 48
गेंदें: 40
आउट: 1 (आज)
स्ट्राइक रेट: 120.0
4s/6s: 6/1
15.सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
116 – ऋतुराज गायकवाड़
117 – केएल राहुल
125 – तिलक वर्मा*
129 – शुभमन गिल
138 – विराट कोहली
16.टी20 में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट
89 – तबरेज शम्सी
77 – लुंगी एंगीडी*
77 – कगिसो रबाडा
64 – डेल स्टेन
61 – इमरान ताहिर
