Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच का बदल गया समय, खराब करनी होगी नींद, अब इतने बजे गुवाहटी में शुरू होगा मैच

IND vs SA 2nd Test shubman Gill Temba
IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच का बदल गया समय, खराब करनी होगी नींद, अब इतने बजे गुवाहटी में शुरू होगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में खेला गया, जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहले पारी में 159 रन बनाए, वहीं भारतीय टीम ने जवाब में 189 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 153 रन बनाने में सफल रही और भारतीय टीम (Team India) को 124 रनों का लक्ष्य जीतने को मिला. हालांकि टीम इंडिया ऐसा करने में असफल रहा और 30 रनों से ये मैच गंवा बैठा.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. अब आइए जानते हैं ये मैच कब और किस समय शुरू होने वाला है.

IND vs SA: कोलकाता में 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रहा था मैच

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो रहा था, पहले दिन इस मैच का टॉस 30 मिनट पहले यानी की 9 बजे किया गया था. वहीं मैच की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट से हो रहा था और मैच शाम को 4 बजकर 30 मिनट तक खेला जा रहा था.

कोलकाता की पिच विवादों में रही, कोलकाता में मैच ढ़ाई दिन में ही खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी टीम इंडिया को ट्रोल करते हुए कहा कि टीम इंडिया अपने ही खेल में फंस गई. भारतीय टीम ने स्पिन ट्रैक बनाया था और इस ट्रैक पर केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका था.

दूसरे टेस्ट मैच का बदला समय

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का समय बदल गया है. दोनों देशों के बीच ये दूसरा टेस्ट मैच गुवाहटी में खेला जाना है, जहां रात जल्दी हो जाती है, इसी वजह से इस टेस्ट मैच को 30 मिनट पहले शुरू करने का फैसला किया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा, वहीं मैच का टॉस 30 मिनट पहले यानि की 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट मैच में सबसे बड़ी परेशानी कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फिटनेस है. पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल दोनों पारियों में बल्लेबाजी नही कर सके थे और टीम इंडिया सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलते नजर आई थी, ऐसे में टीम इंडिया को अगर दूसरे टेस्ट मैच को बराबरी पर खत्म करना है, तो हर हाल में इस मैच में शुभमन गिल को खेलना होगा.

ALSO READ: गुवाहाटी टेस्ट तक शुभमन गिल नही हुए फिट तो गौतम गंभीर का ये पसंदीदा खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...