IND vs SA TEAM INDIA

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को 3-0 से टी20 सीरीज में जीत हासिल की। यह टीम इंडिया (Team India) की साल 2019 से घर पर 22वीं टी20 सीरीज जीत है। अब इसके बाद अगली टी20 सीरीज टीम इंडिया को नवंबर में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ खेलना है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी अगले 10 दिनों के भीतर टीम का चयन कर सकती है। यह उम्मीद की जा रही है कि अधिकांश खिलाड़ियों को बांग्लादेश सीरीज से ही चुना जाएगा।

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका में होने वाली यह सीरीज उन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी जल्दी ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम का चयन कर सकती है।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन को मौका मिल सकता है। पिछले 11 महीनों में उन्हें किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है, इसलिए यह संभावना है कि सेलेक्शन कमेटी उन्हें घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन का इनाम देते हुए टीम में शामिल कर सकती है।

IND vs SA: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की वजह से सीनियर्स को आराम

भारतीय टीम यह सीरीज दो टेस्ट सीरीज के गैप में खेलेगी। इस सीरीज के पहले टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।

इसके कारण टीम से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका न देकर एक बार युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इस सीरीज में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर रहेगा। जो आने वाले समय में टीम इंडिया में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की सम्भावित टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ALSO READ: ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, अभिषेक-अभिमन्यु ओपनर, यश दयाल और अर्शदीप का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया ए फाइनल!