Pakistan Cricket Team No Handshake Drama: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को खेले गए मैच के बाद बड़ा ड्रामा देखने को मिला. भारतीय टीम (Team India) ने जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुंह तक नही लगाया और जीतने के बाद हाथ तक नही लगाया. इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने ड्रामा शुरू किया और कहा कि अगर उस मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया, तो हम एशिया कप 2025 का बहिष्कार करेंगे. आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान की मांग मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले खूब ड्रामा किया.
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने यूएई के खिलाफ पहले मैच खेलने से मना कर दिया, लेकिन कुछ देर के बाद पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंची और यूएई के खिलाफ मैच खेला. अब आइए जानते हैं कि पाकिस्तान ने थूक कर क्यों चाटा.
इस वजह से Pakistan Cricket Team ने लिया यूटर्न
नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान की टीम ने भारत की खूब आलोचना की, लेकिन उसके पास कोई वैलिड पॉइंट नही था, जिस पर वो भारतीय टीम को घेर सके, ऐसे में उन्होंने उस मैच में रेफरी रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट को टारगेट किया और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग रख दी, लेकिन आईसीसी ने साफ मना कर दिया. इसके बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी दोहरे चुनौती में फंस गए.
मोहसिन नकवी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर आईसीसी हमारी बात नही मानती है तो हम एशिया कप में अगला मैच नही खेलेंगे. अब अगर पाकिस्तान की टीम ऐसा करती तो यूएई की टीम एशिया कप 2025 के सुपर 4 में जगह बना लेती और पाकिस्तान की टीम का सफर यहीं खत्म हो जाता. ग्रुप ए से भारत के साथ यूएई की टीम सुपर 4 में जगह बना लेती.
PCB at 6.00 pm : Remove Andy Pycroft as match referee or we boycott 🧐
ICC : Then, pay the fine of $16M 🤑
Pakistan at 8.30 pm : Standing at the toss with match referee Andy Pycroft 👏🏻#PAKvsUAE pic.twitter.com/s1830cjqSd
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 17, 2025
पाकिस्तान को होता इतने करोड़ का नुकसान
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अगर एशिया कप 2025 में यूएई की टीम के सामने खेलने से मना करती तो सबसे पहले तो वो एशिया कप से बाहर हो जाती, उसका सफर यहीं खत्म हो जाता. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2025 से हटने के बाद 141 करोड़ का नुकसान होता.
अब अगर पीसीबी के सलाना बजट की बात करें तो ये 227 मिलियन डॉलर के आसपास है. पाकिस्तान की इस सलाना बजट का आधे से ज्यादा कमाई एशिया कप से होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप से पाकिस्तान की कमाई 106 से 141 करोड़ रुपये (12–16 मिलियन डॉलर) के आसपास है. वहीं अगर पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 से हटती तो उसके उपर 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का फाइन अलग से लगता.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसी वजह से यूटर्न लिया और यूएई के सामने खेलने के लिए मैदान में उतरी, लेकिन पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से यूएई को 1 घंटे से अधिक समय मैदान में इंतजार करना पड़ा, जो खेल भावना की बात करने वाले पाकिस्तान के मुंह पर बड़ा तमाचा था.