Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs PAK: ‘ट्रॉफी और मैडल भारत को लौटा दे वरना..’. मोहसिन नकवी पर भड़का BCCI दी चेतावनी, भारत का ट्रॉफी ले गया अपने साथ

IND vs PAK: 'ट्रॉफी और मैडल भारत को लौटा दे वरना..'. मोहसिन नकवी पर भड़का BCCI ने दी चेतावनी, भारत का ट्रॉफी ले गया अपने साथ
IND vs PAK: 'ट्रॉफी और मैडल भारत को लौटा दे वरना..'. मोहसिन नकवी पर भड़का BCCI ने दी चेतावनी, भारत का ट्रॉफी ले गया अपने साथ

एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है, एशिया कप फाइनल में खूब बवाल भी चला जिसके बारे में बात करेंगे. वही भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ने शानदार शुरुआत की. 110 रन पर केवल 1 विकेट गिराये. उसके बाद स्पिनरों ने गेम पलटा और पाकिस्तान को 146 पर ऑलआउट किया. भारतीय टीम को इस लक्ष्य को पीछा करने में परशानी हुई शुरुआती विकेट गंवा दिए. अभिषेक, गिल, खुद कप्तान भी आउट हो गए. लेकिन तिलक ने इस बार दबाव के मैच में अगला विराट बनकर उभरे और भारत जब तक मैच नहीं जीत गया वह टिके रहे.

भारत ने जीता मैच पाकिस्तानी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेने से किया इंकार

भारतीय टीम के तरफ से तिलक वर्मा चट्टान की तरह खड़े रह और अंतिम गेंद तक टिके रहे. मैच में विनिंग शॉट रिंकू सिंह ने मारा उससे पहले तिलक स्कोर को बराबर कर दिया था. वही तिलक ने फाइनल में जी तरह से दबाव था उसे जबरदस्त हैंडल किया. और भारत 19.4 ओवर में जीत हासिल की है. वही भारतीय टीम जीत के बाद ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. फैंस देर तक इन्तजार करते रहे और मना करने से पाकिस्तानी अध्यक्ष इस ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चला गया. और साथ में खिलाड़ियों के मैडल भी. जिसके बाद पूरी टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया है. इसके खिलाड़ियों ने पोस्ट भी किये लेकिन ट्रॉफी के जैसा स्टीकर लगाकर.

BCCI ने लिया एक्शन, मोहसिन नकवी पर होगी करवाई

बीसीसीआई सचिव ने इस पर जमकर बवाल किया और इस पर करावाई करने को भी कहा, उन्होंने कहा कि, “हमने एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, से एशिया कप ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है. इसलिए हमने उनसे ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे. नवंबर में दुबई में आईसीसी सम्मेलन है. अगले सम्मेलन में, हम एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराएँगे.”

ALSO READ:‘1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..’, Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...