IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच में के लिए क्रिकेट फैंस लम्बे समय से इंतजार करते है. भारतीय टीम के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला है. वही पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है. पाकिस्तान की टीम अगर भारत से हारता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जायेगा. हालाँकि इस बार पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रही है. ऐसे में वह हर हाल में भारत के खिलाफ मैच (IND vs PAK) जीतने की कोशिश करेंगे. इसी क्रम में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम् मुकाबला खेला जायेगा.
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका
पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम के (IND vs PAK) घातक खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुखार हो चुका है. और वह मैच के पहले प्रेक्टिस के लिए भी नहीं उतरे. जिसका खुलासा खुद उपकप्तान शुभमन गिल ने खुलासा किया है. बता दें, मैच के पहले सभी खिलाड़ी नेट में जमकर पसीना बहा रहे थे लेकिन ऋषभ पंत मैदान में नहीं उतरे. जिसको लेकर सवाल किया गया. गिल से पूछा गया- ऋषभ पंत ट्रेनिंग में क्यों नहीं आए? जवाब में गिल ने कहा
ऋषभ पंत को वायरल बुखार है और इसलिए वह आज ट्रेनिंग में नहीं थे. मैंने खिलाड़ियों से जो बातचीत की है. खासकर मैं उन खिलाड़ियों से बात करता हूं जो थोड़ा उदास महसूस कर रहे हैं और जो नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं.
बता दें, गिल से और कई बातो के पूछने पर जवाब दिया वही उनसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पूछा गया उन्होंने कहा,
“भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) बड़ा मैच है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल उससे भी बड़ा मैच है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन हम पाकिस्तान को कमतर नहीं आंकेंगे.”
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह