Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा बड़ा झटका, अब बुमराह के बाद यह बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर
Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा बड़ा झटका, अब बुमराह के बाद यह बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत के साथ शुरुआत हो चुकी है. भारत और बांग्लादेश के मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. वही इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया था. अब अगला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. पाकिस्तान की टीम पर जीतने का दबाव भी है. भारत भी समीफाइनल के लिए यह हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी. वही भारतीय टीम के लिए इस ट्रॉफी में पहले ही बड़ा झटका लगा चुका है. और भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए.

अब बुमराह के बाद यह बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

रविवार को इस टूर्नामेंट का महामुकाबला खेला जायेगा. जिसमे भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह बाहर होने बाद बड़ा झटका था. अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज फखर ज़मान जो पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से जीत छीन लिए थे अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है. फखर बेहतरीन बल्लेबाज है और पाकिस्तान के बड़े मैच विनर भी है. अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है.

बता दें, फखर ज़मान को बाहर होने के बाद उनकी  जगह 29 वर्षीय इमाम उल हक को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक 72 वनडे खेले हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम समय में भारतीय टीम में बदलाव करना पड़ा. और बुमराह के बाहर होने के बाद हर्षित राणा को मौका दिया गया. वही यशस्वी को शामिल करके दुबारा बाहर कर दिया गया और उनकी जगह स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. बता दें, भारत-पाकिस्तान से भिड़ने से पहले रिकॉर्ड की बात करे तो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हरा कर ट्रॉफी का कब्ज़ा किया है

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के विकेटकीपर को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अचानक हुए बाहर