Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया? भारत सरकार ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, BCCI भी सहमत

IND vs PAK Team India BCCI
एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया? भारत सरकार ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, BCCI भी सहमत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की जा चुकी है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ए में रखा गया है. भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं दूसरा मैच टीम इंडिया (Team India) को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए बवाल मचा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये मैच रद्द हो सकता है, भारतीय खिलाड़ी इस मैच को खेलने से मना कर सकते हैं. अब भारत सरकार ने भी इस मैच पर अपना जवाब दे दिया है.

भारत सरकार ने इस मैच पर सुनाया अपना फैसला

14 सितंबर को होने वाले एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच पर भारत सरकार ने अपना फैसला सुनाया है. खेल मंत्रालय ने इस मैच को लेकर कहा कि

“भारत का पाकिस्तान के साथ खेलों को लेकर रुख उसकी सामान्य नीति जैसा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले खेल आयोजनों में भारतीय टीमें पाकिस्तान नहीं जाएंगी. साथ ही, पाकिस्तानी टीमें भारत में नहीं खेलेंगी. लेकिन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में, चाहे भारत में हों या बाहर, भारत अपने खिलाड़ियों के हित और अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों को ध्यान में रखेगा. भारत को बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए अच्छी जगह बनाने का भी लक्ष्य है. इसलिए, भारतीय खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हों. इसी तरह, पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में होने वाले ऐसे आयोजनों में खेल सकेंगे.”

खेल मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि

“भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को आसान बनाने के लिए, खिलाड़ियों, कोच, तकनीकी स्टाफ और खेल संगठनों के अधिकारियों के लिए वीजा प्रोसेस आसान होगी. खेल संगठनों के अधिकारियों को उनके कार्यकाल के दौरान, अधिकतम पांच साल तक, बार-बार आने वाला वीजा मिलेगा. इससे उनकी भारत यात्रा आसान होगी. ऐसे अधिकारियों को भारत में सम्मान और सुविधाएं भी दी जाएंगी.”

WCL 2025 में Team India ने खेलने से कर दिया था इनकार

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीचे रिश्ते अच्छे नही हैं. इसके बाद WCL 2025 में जब भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाना था, तो शिखर धवन, युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए गये थे.

हालांकि जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची तो पाकिस्तान ने भारत का काफी मजाक उड़ाया और कहा कि अब तो भारत को खेलना होगा, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने दिलेरी दिखाई और सेमीफाइनल खेलने से भी मना कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मुंह लटक गया था. भारत (Team India) के रहमो करम पर पाकिस्तान फाइनल में तो पहुंच गया, लेकिन वहां साउथ अफ्रीका के सामने उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

अब भारत सरकार ने तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को हरी झंडी दे दी है, लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) चाहे तो अंतिम समय पर मैच खेलने से मना कर सकती है. अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि भारतीय खिलाड़ी और कोच क्या फैसला लेते हैं.

ALSO READ: एशिया कप के बाद बदलेगा बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर, ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...