Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs PAK: ‘मुझे इसकी परवाह नहीं…’, आतंकी सेलिब्रेशन के बाद अब प्रेस कांफ्रेंस में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा

IND vs PAK: 'मुझे इसकी परवाह नहीं...', आतंकी सेलिब्रेशन के बाद अब प्रेस कांफ्रेंस में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा
IND vs PAK: 'मुझे इसकी परवाह नहीं...', आतंकी सेलिब्रेशन के बाद अब प्रेस कांफ्रेंस में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से सुपर 4 में खेला गया.  IND vs PAK के पिछले मैच में दोनों टीम के बीच विवाद तो हुआ था इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो पाकिस्तान के बल्लेबाज को बिना कुछ कहे बिन स्लेजिंग के अपनी पारी में खेला. वही पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ा (IND vs PAK). फिर उन्होंने बल्ले को गन के स्टाइल में पकड़ा और गन स्टाइल में जश्न मनाया. इस सेलिब्रेशन से पहलगाम आतंकवादी घटना को यादा दिलाने की कोशिश की. वही साहिबजादा फरहान अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ चुके है. वह भी प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बयान की वजह से ट्रोल भी हो रहे है.

IND vs PAK: ‘मुझे इसकी परवाह नहीं…’, आतंकी सेलिब्रेशन के बाद बोले पाक बल्लेबाज साहिबजादा

IND vs PAK सुपर 4 मैच में अपने गन सेलिब्रेशन पर बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बल्लेबाज ने कहा कि,

“मुझे लगता है, अगर आप छक्कों की बात करें तो आप भविष्य में ऐसा (बहुत) देखेंगे. और वह (जश्न) उस समय बस एक पल था. मैं 50 रन बनाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता. लेकिन, अचानक मेरे दिमाग में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं. मैंने वैसा ही किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे. मुझे इसकी परवाह नहीं है और बाकी आप जानते हैं. आपको जहां भी खेलना है, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए. जरूरी नहीं कि वह भारत ही हो. आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसा हमने आज खेला.”

बात दें, पाकिस्तान और श्रीलंका का अगला मुकाबला सुपर 4 में 23 तारीख को खेला जाना है जिसके लिए प्रेस कांफ्रेंस मे यह बल्लेबाज आये. और सवालों के जवाब दिया. आपको पता हो यह मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम् है और श्रीलंका के लिए अगर पाकिस्तान हारता है तो फाइनल से बाहर हो जायेगा, यही हाल श्रीलंका के साथ भी है.

श्रीलंका के खिलाफ रणनीति पर बोला पाक बल्लेबाज

अगले मैच के पहले प्रेस कांफ्रेंस में अपनी टीमकी रणनीति पर बात करते हुए साहिबजादा ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैच में जो कमी रही, वह यह थी कि हम पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. हम शुरुआती विकेट गंवा रहे थे. पावरप्ले का सही इस्तेमाल करना और विकेट न गंवाना जरूरी है. आज हमने पावरप्ले में जिस तरह खेला, उससे हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए. ईश्वर की कृपा से हमारा पावरप्ले भी बहुत अच्छा रहा और हमने 10 ओवरों में लगभग 90 रन बनाए. हम बीच में लड़खड़ा गए, लेकिन हम इसमें सुधार करेंगे.”

ALSO READ:IND vs PAK: ‘AK 47 का जवाब में ब्रह्मोस लांच किया..’, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सेलिब्रेशन और कैच विवाद पर खुलकर रखी अपनी राय

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...