Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs PAK: पाकिस्तान ने अचानक एशिया कप खेलने से किया मना, बोर्ड ने दिया करारा जवाब, पाक की जगह इस देश को किया शामिल

IND vs PAK: पाकिस्तान ने अचानक एशिया कप खेलने से किया मना, बोर्ड ने दिया करारा जवाब, पाक की जगह इस देश को किया शामिल
IND vs PAK: पाकिस्तान ने अचानक एशिया कप खेलने से किया मना, बोर्ड ने दिया करारा जवाब, पाक की जगह इस देश को किया शामिल

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम समेत कुल 8 देश हिस्सा लेने वाली है. काफी विवाद के बावजूद इस बार एशिया कप स्थगित नहीं किया गया बल्कि भारत पाकिस्तान से खेलने को तैयार हुई. एशिया कप शेड्यूल भी ऐलान हो चुका है. बता दें, इस बार एशिया कप UAE के अबू धाबी में पूरा टूर्नामेंट का आयोजन करने का बड़ा फैसला किया गया. इसमें पहला मैच 9 सितम्बर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर तक खेला जायेगा.

टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है  ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान. ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांग कांग टीम शामिल है. अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जो एशिया कप से ही जुड़ी है.

पाकिस्तान ने अचानक एशिया कप खेलने से किया मना

एशिया कप क्रिकेट में ही नहीं बल्कि हॉकी में भी खेला जाना है. इस बार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाना है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त को ही होनी है. और अचानक से पाकिस्तान की टीम ने बड़ा फैसला कर लिए है. दरअसल, भारत सरकार पाकिस्तानी प्लेयर्स को वीजा देने के तैयार हो गयी. लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए यात्रा करने से इनकार कर दिया है. इसके बाद हॉकी के अधिकारी ने भी इस पर स्टेटमेंट जारी करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.

पाक की जगह इस देश को किया शामिल

अब एशिया कप के लिए आयोजकों ने पाकिस्तान की इस हरकत से नाराज हो कर तुरंत बांग्लादेश की टीम से खेलने के लिए संपर्क किया है. हॉकी इंडिया के अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है, लेकिन अगर वे भारत नहीं आना चाहते तो यह हमारी समस्या नहीं है. अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो बांग्लादेश को पहले ही भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन हमें पुष्टि के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा.

ALSO READ:Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, इन 8 नामों पर लगी मुहर, 3 स्थान के लिए 7 खिलाड़ी दावेदार

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...