Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs PAK: ‘AK 47 का जवाब में ब्रह्मोस लांच किया..’, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सेलिब्रेशन और कैच विवाद पर खुलकर रखी अपनी राय

IND vs PAK: 'AK 47 का जवाब में ब्रह्मोस लांच किया..', पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सेलिब्रेशन और कैच विवाद पर खुलकर रखी अपनी राय
IND vs PAK: 'AK 47 का जवाब में ब्रह्मोस लांच किया..', पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सेलिब्रेशन और कैच विवाद पर खुलकर रखी अपनी राय

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दिया. मैच खत्म होने के बाद से 2 दिग्गज खिलाड़ी की चर्चा कम नहीं हो रही है बल्कि लगातार हर तरफ ये खिलाड़ी चर्चा में है. दरअसल हम बात कर रहे है कल के मैच के हीरो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की. शुभमन गिल जब तक टिके तब तक ताबड़-तोड़ रन बनाया. चौके-छक्के की बारिश की. IND vs PAK मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजो ने इस बार अलग रणनीति अपनायी. और भारतीय बल्लेबाज को स्लेज करने की कोशिश की. हालाँकि यह उन पर ही भारी पड़ा और अभिषेक ने जबरदस्त पारी खेली. वही उसके पहले बल्लेबाज ने भी शर्मनाक हरकत की जिसकी आलोचना सब कर रहे है.

AK 47 का जवाब में ब्रह्मोस लांच किया..’, IND vs PAK मैच में पूर्व गेंदबाज ने रखी अपनी राय

दरअसल, IND vs PAK: मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान इस बार उनके ओपनर बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी की और बड़े बड़े शॉट लिए और अर्धशतक ठोक जिसके बाद उन्होंने अपने सेलिब्रेशन में अपने बल्ले से AK 47 चलते हुए दिखे. हालाँकि यह सेलिब्रेशन हार में बदला. बल्लेबाज साहिबजादा के इस इशारो पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने कहा कि,

“कहा साहिबजादा फरहान ने एके47 का इशारा किया, लेकिन फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने अपने बल्‍ले से ब्रह्मोस लांच किया. शर्मा ने तो फ्लाइंग किस भी दी. ऐसा आपको करना चाहिए. भारतीय ओपनर्स का जवाबी हमला इतना विस्‍फोटक था कि पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों के होश उड़ गए. एक धुलाई होती है और एक महा धुलाई. यह महा धुलाई थी”

आगे उन्होंने मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘जब आपके पास अभिषेक शर्मा और शुभमन जैसे खिलाड़ी ओपनर्स हो तो ऐसी पिच पर 200 रन का लक्ष्‍य भी छोटा लगता है। दोनों ही क्‍लास खिलाड़ी हैं.’

फखर जमान के आउट होने पर विवाद पर क्या बोले पाकिस्तानी गेंदबाज

बता दें, पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर ज़मान विकेट के पीछे हार्दिक पांड्या के गेंद पर कैच थमा बैठे. इस कैच को चेक करने के लिए अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए . जहाँ गेंद साफ़ ग्लब्स के ऊँगली में जाती दिखी. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज इसे हैरानी जताते हुए फैसला बता रहे थे. इस पर पाक के पूर्व गेंदबाज ने कहा,

‘अब पाकिस्‍तान एक का ध्‍यान एक और बल‍ि के बकरे पर है, जो उन्‍हें फखर जमां के विकेट के रूप में मिला. वो रोए और कहा कि आउट नहीं थे. मगर संजू सैमसन ने साफ कैच लपका. उनके ग्‍लव्‍स गेंद के नीचे थे. इसके बाद भी पाकिस्‍तान इस विकेट पर रोया. फखर जमां अपने बहाने पर अड़े रहे’

ALSO READ:भारत की लगातार दूसरी जीत के बाद वसीम अकरम ने खोया आपा, मैच के बाद जमकर निकाली भड़ास, कहा “भारत ने….

 

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...