एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला गया जिसमे भारत ने 21 रन से जीत हासिल की. भारत को इस मैच के महज एक दिन बाद दूसरा मैच सुपर 4 का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच फैंस और दुनिया के नजर में बहुत टेंशन मैच देखने को मिलता है. आखिरी बार जब मुकाबला तो हाथ ना मिलाना विवाद पकड़ लिया. जिसके बाद से यह मामला बढ़ता ही गया. इस मामले में पाकिस्तान ने अगला मैच ना खेलने की धमकी दे दी जब तक ICC के रेफरी को हटाया ना जाता.
हालाँकि मैच देर से शुरू हुई मगर रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही रखा गया है. अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. इस मैच में रेफरी कौन होगा इस पर फैसला आ गया है. जिसे पाकिस्तान को जरुर मिर्च लगेगी.
भारत-पाक मैच में कौन होगा रेफरी
दुबई में खेले जाने वाले इस मैच के लिए आईसीसी ने मैच रेफरी के नाम का ऐलान कर दिया है. मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से हटाने कर मांग की थी लेकिन ICC ने एक बार फिर पाकिस्तान की एक ना सुनके उनको ही मैच रेफरी बनाया गया. यह पाकिस्तान के जख्मो पर नमक छिड़कने वाली बात हो गयी.
बता दें, पीसीबी ने उन पर 14 सितंबर को दुबई में हुए मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और आगा सलमान को टॉस के समय या मैच के बाद हाथ न मिलाने के लिए कहकर क्रिकेट की भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
पाकिस्तान का दावा भी झूठ
जब रेफरी को हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान ने एक वीडियो साझा कर के कहा कि उन्होंने मांफी मांग ली है. मगर आईसीसी ने स्पष्ट किया कि पायक्रॉफ्ट ने कोई माफी नहीं मांगी है.
बात दें, यह तनाव दोनों देश में तब हुआ था जब भारत ने हाथ मिलाने से मना कर दिया था जिसके बाद से अब रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है भारत रविवार को भी अपने इसी हाथ न मिलाने वाले फैसले पर खड़ा रहेगा.