एशिया कप राइजिंग सुपर स्टार्स 2025 का रोचक टूर्नामेंट क़तर के दोहा में खेला जा रहा है. रविवार को इंडिया ए का इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ खेला जा रहा है. इससे पहले मुकाबले में इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा की टीम ने UAE के खिलाफ बम्पर जीत हासिल की थी अब यह महामुकबला भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हो चुका है. और दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए उतरे और पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत लिया है. दोनों टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है अब इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है. और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.
इंडिया ए ने टॉस हारने के बाद बदला दी प्लेइंग
कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगे. ऐसे में उन्होंने पहले मैच के अलावा दूसरे मैच में बदलाव नही किया है वही वैभव सूर्यवंशी ओपनर होंगे. बता दें, अभी भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉस पर है. वही दूसरे मैच मिडिल आर्डर में नेहल वढेरा, नमन धीर और जितेश शर्मा जैसी मजबूत बल्लेबाजी है. वही जितेश कप्तान और विकेटकीपर है. फिनिशर के लिए आशुतोष शर्मा और रमनदीप सिंह है.
गेंदबाजी में प्लेइंग XI में सुयश शर्मा और yash ठाकुर हर्ष दुबे गुरजन्प्रीत सिंह को मौका मिला है. आइये देखे है दोनों टीम की प्लेइंग XI
इंडिया ए की प्लेइंग XI
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा
पाकिस्तान ए की प्लेइंग XI
पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, माज़ सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (सी), साद मसूद, गाजी गोरी (डब्ल्यू), शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम
