IND vs PAK: कप्तान तिलक वर्मा, उपकप्तान अभिषेक शर्मा, इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ने उतरेगी भारत की आईपीएल टीम, हुआ ऐलान
IND vs PAK: कप्तान तिलक वर्मा, उपकप्तान अभिषेक शर्मा, इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ने उतरेगी भारत की आईपीएल टीम, हुआ ऐलान

एशिया की इमर्जिंग टीम का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट ओमान की मेजबानी में होना वाला है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय ए टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान तेलंगाना के बल्लेबाज तिलक वर्मा के हाथों में था। वही उपकप्तान पंजाब के अभिषेक शर्मा है।

 इमर्जिंग एशिया कप में आईपीएल टीम हुआ ऐलान

इमर्जिंग एशिया कप  इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से कई युवा प्रतिभाओं को मौका मिला है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी आईपीएल में अपने दमदार खेल के चलते टीम में शामिल हुए हैं। इसके अलावा, आयुष बदोनी ने भी टी20 लीग और दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में शानदार बल्लेबाजी से अपनी जगह सुनिश्चित की है।
वही टीम में अंडर 19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशातं सिंधु, साई किशोर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा अनुभवी स्पिनर राहुल चाहर को भी टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।

इमर्जिंग एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

इस बार टूर्नामेंट में दो ग्रुप में 8 टीमें हैं। टूर्नामेंट में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और मेजबान ओमान है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा। यह मैच ओमान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का सबसे बहुचर्चित और हाई-वोल्टेज मैच माना जा रहा है। इसके बाद भारतीय टीम 21 अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी, जबकि तीसरा और अंतिम लीग मैच 23 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ खेला जाएगा।  सभी लीग मैच ओमान क्रिकेट अकादमी में होंगे।

इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि खिताबी मुकाबला 27 अक्टूबर को आयोजित होगा। भारत की टीम अपने सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खिताब की दावेदारी पेश करने के लिए तैयार है।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम

टीम – तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रासिख सलाम , साई किशोर, राहुल चाहर, आकिब खान

ALSO READ:Rishabh Pant Injury Update: रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट, बताया अब कितने दिनों बाद होगी मैदान पर वापसी