IND vs PAK: रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में क्रिकेट के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होगी। इस बार यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासउ काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले के पहले भारतीय टीम के लिए चिंताएं बढ़ गई है। क्योंकि भारत का 7 साल पुराना दुश्मन और पाक का सबसे खूंखार खिलाड़ी लौट आया है। जिसके कारण भारतीय टीम की चिंताए बढ़ गई है।
IND vs PAK में चैंपियंस ट्राॅफी में कर दी थी बुरी हालात
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी कोई और बल्कि पाकिस्तान (IND vs PAK) का खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर है, जो अपनी तेज गेंदों से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। उन्होंने आज से सात साल पहले भारत के खिलाफ उन्होंने यह करके दिखाया था। जिसके कारण आज भी यह भारतीय फैन इस खिलाड़ी को भूल नहीं पाते हैं।
हम बात कर रहे हैं साल 2017 के चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल (IND vs PAK) की। जहां आमिर ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित को एलबीडब्ल्यू कर दिया। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आमिर ने विराट कोहली को शादाब खान के हाथों कैच कराया। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आमिर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच करा दिया। इन झटकों से भारतीय टीम (IND vs PAK) उबर नहीं पाई थी और 158 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई थी।
खराब फॉर्म से जूझ रहे
हालांकि मोहम्मद आमिर ने काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी की लेकिन वें इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसके बाद टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
हालांकि मोहम्मद आमिर अब 56 टी20I में 64 विकेट ले चुके हैं। आमिर 2009, 2010 और 2016 का टी20 वर्ल्डकप भी खेले। 2010 के टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 19.00 के औसत और 6.60 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।