IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. दुबई के मैदान में सूर्या की टीम ने गेंदबाजी लेकर मैदान में उतरी. कप्तान ने इस बार टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी करायी. भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम था सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ था. IND vs PAK का मैच था इसलिए फैंस के सिर पर जूनून सवार था. गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने टीम में 2 अहम् बदलाव के साथ उतरे. पाकिस्तान ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी किये थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने पॉवरप्ले का अच्छे से उपयोग भी किया.
भारत के सामने पाकिस्तान ने 171 रन का लक्ष्य सामने रखा. जिसे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग पारी ने मैच पर पकड़ बना लिया और जीत को करीब भारत पहुँच दिया था. भारत ने इस मैच को आसानी से 6 विकेट से जीत लिया.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs PAK) ने जमकर टपकाए कैच, दुबे ने बचायी लाज
IND vs PAK मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की.हालाँकि हार्दिक पांड्या के शुरुआत ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने कैच छोड़ दिया. और उसके बाद फखर ज़मान और शाहीबजादा ने बेहतरीन बल्लेबाजी . और पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. फखर जमान ज्यादा समय तक नहीं टिक सके और हार्दिक पांड्या ने उनको जल्दी चलता किया है.
उसके बाद पिछले मैच के ओपनर सैम अयूब ने शाहीबजादा का साथ दिए और उस समय बेहतरीन बल्लेबाजी किये और भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ओवर में भी जमकर रन लुटे. ऐसे में समय में कोई गेंदबाज ब्रेक थ्रू नहीं दिला सका. तब कप्तान शिवम दुबे को गेंद थमा दी और उन्होने ब्रेक दिलाई, और पाकिस्तान के रन रुके. हालाँकि जसप्रीत बुमराह कुछ ख़ास नहीं कर सके. और
6 6 6 6 ..दुबई के मैदान में अभिषेक ने पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार को सुपर 4 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई. अभिषेक ने एक बार फिर पहले गेंद से पर शाहीन को जबरस्त छक्का मारकर शुरुआत किये. उसके बाद दोनों बल्लेबाज ने रुकने का नाम नहीं लिया. अभिषेक ने हर गेंदबाज की पिटाई की उनका साथ देने में शुभमन गिल ने अभी आज अलग अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की दोनों ने ताबड़-तोड़ शुरुआत दिलाई. हालाँकि गिल को थोड़ी चोट आई और ब्रेक ले लिए जिसके बाद उनका रिदम टुटा और फहीम अशरक ने बोल्ड कर दिया. गिल 47 रन 28 गेंद में ही जड़ दिया और 7 चौके ठोक दिए.
हालाँकि विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार बिना खाता खोले ही आउट हो गए. अभी दबाव अभिषेक पर आता उसके पहले ही उन्होंने छक्के चौके फिर से लगाना शुरू कर दिया और उन्होंने ताबड़ तोड़ का खेल नहीं रोका मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालाँकि संजू आये लेकिन एक बार फिर लम्बी पारी नहीं खेल सके. जिसके बाद हार्दिक और तिलक ने इस मैच को खत्म किया. तिलक ने शाहीन को पहले छक्के और फिर चौका ठोक कर जीत दिलाई. उन्होंने 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली . और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.
ALSO READ:OUT होने के बाद फखर जमान की शर्मनाक हरकत, मैदान पर ही देने लगे गंदी गालियां, वीडियो वायरल