Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ पहले वनडे के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

IND vs NZ Open
IND vs NZ पहले वनडे के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को बड़ोदरा में खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव हुए हैं, भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है. वहीं टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथो में है. वहीं टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की टीम इंडिया में वापसी हुई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले वनडे में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी बदलने वाली है. पहले वनडे में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कौन पारी की शुरुआत करने वाला है, आइए जानते हैं.

IND vs NZ पहले वनडे में ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले वनडे मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा का पारी की शुरुआत करना तय है, वहीं शुभमन गिल को टीम इंडिया का इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है, तो शुभमन गिल का भी प्लेइंग 11 में खेलना तय है. ऐसे में भारत के लिए पारी की शुरुआत करना रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी का तय है.

वहीं इससे पहले भारत के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी. इस दौरान अंतिम वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक लगाया था, लेकिन अब वो शुभमन गिल के कप्तान होने की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर बैठेंगे.

कब और कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड का मैच

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके साथ आप इसका लाइव स्ट्रीम JioHotstar पर देख सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नही है, तो आप इसे फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर बड़ोदरा में खेला जायेगा, वहीं 30 मिनट पहले इस मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होना तय है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

ALSO READ: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच का बदला समय, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देख सकते हैं ये मैच

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...