भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल चुकी है, जिसमे 2 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था.
भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें इस सीरीज में कब और कहां भिड़ने वाली हैं और दोनों देशों के बीच ये मैच कब शुरू होगा, आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.
IND vs NZ: कब और कहां होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला मैच 11 जनवरी 2026 को होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच बड़ोदरा में खेला जाएगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी कल तक बड़ोदरा पहुंच जायेंगे और पहले मैच से पहले अपनी तैयारी शुरू कर देंगे. ये सभी मैच भारत की मेजबानी में खेला जाना है. ऐसे में ये मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
वहीं इस मैच के लिए टॉस 30 मिनट पहले 1 बजे होगा. अगर मैच पुरे 50-50 ओवरों का होता है, तो ये मैच रात के 9 बजे तक खत्म हो जाएगा. इस सीरीज के सभी 3 वनडे मैच एक ही समय पर खेले जायेंगे और एक ही समय पर खत्म होगा. इस सीरीज में एक बार फिर भारत के लिए विराट कोहली औरर रोहित शर्मा की जोड़ी खेलते दिखेगी.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली इस सीरीज को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं jio हॉटस्टार पर आप इसे लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं, वहीं फ्री में आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
