IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले रोहित का खिलाड़ी बना मुसीबत, हरा दिया था मैच, तभी गंभीर के चेले ने पलट दिया बजी , 44 रन बम्पर जीत
IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले रोहित का खिलाड़ी बना मुसीबत, हरा दिया था मैच, तभी गंभीर के चेले ने पलट दिया बजी , 44 रन बम्पर जीत

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला गया. दुबई के मैदान में रोहित शर्मा अज एक बार फिर टॉस हर गए और लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड भी बना चुके है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. शुरुआत के विकेट आसानी से कीवी गेंदबाज ने झटके लेकिन भारतीय टीम के मिडिल आर्डर ने पारी को संभाला और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिए 249 रन का लक्ष्य रखा. रोहित ने टीम में 4 स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे थे.और उनके लिए वह फायदा भी साबित हुआ.भारत को स्पिनर की मदद से कीवी टीम को 205 रन पर ही 46 ओवर में पूरी टीम को समेट दिया.

सेमीफाइनल से पहले रोहित का खिलाड़ी बना मुसीबत, हार्दिक श्रेयस ने बचाई लाज

भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला अभी तक भारत ने लक्ष्य का पीछा किया था इस मैच में अलग हुआ. और भारतीय टीम का टॉप आर्डर बिखर गया . रोहित शर्मा जहाँ आसान कैच थमा बैठे वही शुभमन गिल के बल्लेबाजी में दबाव में खेलते हुए दिखे और 2 रन पार आउट हुए. विराट कोहली ने शानदार शुरुआत की लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने असंभव सा कैच पकड़ लिए.

वही उसके  बाद भारत का भरोसा मिडिल आर्डर था लेकिन रोहित ने जिसे बार बार मौका दिया वह फिर फ्लॉप हुए. रोहित के के खिलाड़ केएल राहुल पर भारत की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी थी लेकिन बड़ी साझे दरी नहीं कर सके और 23 रन पर आउट हुए. तब श्रेयस और हार्दिक ने लाज बचायी और श्रेयस ने 79 हार्दिक 45 रन और अक्षर ने 42 रन की पारी खेली. और भारत ने 249 रक् स्कोर खड़ा किया.

जीत रहा था न्यूजीलैंड गंभीर के चेले ने पलटा मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का प्लान आसानी से लक्ष्य की और बढ़ना था और वह आराम दे खेल भी रहे थे लक्ष्य छोटा था मैच में विकेट लेना जरुरी था. हार्दिक ने शुरुआती सफलता दिलाई. वही भारतीय टीम ने छोटा लक्ष्य रखा कीवी बल्लेबाज ने आराम से खेलन शुरू किया और आधे मैच तक खेल उनके हाथ में रहा लेकिन  लेकिन मैच के आखिर कार गंभीर के चेले ने पलटा. दरअसल वरुण चक्रवर्ती जब गेंदबाजी करने आया कीवी बल्लेबाजो के लिए मुसीबत बन गये उन्होने अपने पहले मैच में ही 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड के लिए काल बन गये . भारत ने 44 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली.

ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 4 खिलाड़ी बाहर, अर्शदीप-पंत की वापसी, सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI ऐलान