IND vs NZ Team India

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने वाला है. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों ने अपने टीम की घोषणा कर दी है और अब दोनों देश बैंगलोर पहुंच चुके हैं. इस सीरीज की शुरुआत आज से 1 दिन बाद होने वाली है.

भारतीय टीम (Team India) के लिए ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच को जीतने की कोशिस करेगी और एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है. आइए नजर डालते हैं पहले टेस्ट मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11.

IND vs NZ: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत

भारत (IND vs NZ) के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय पारी की शुरुआत की थी और तेजी से रन बनाया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे.

वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, तो नंबर 4 पर दिग्गज विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं नंबर 5 पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर केएल राहुल टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

IND vs NZ: बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इसके बाद भारतीय टीम बतौर आलराउंडर एक बार फिर ररविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ मैदान पर नजर आने वाली है. वहीं 3 तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप नजर आयेंगे. भारतीय टीम इन्ही खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी दोनों मैचों में मैदान पर उतरी थी.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जायेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर नहीं देंगे कोई मौका!