भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो चुकी है. इस सीरीज के लिए उन्ही सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. इस टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है और यश दयाल (Yash Dayal) को बिना कोई मैच खिलाए टीम से बाहर कर दिया गया है.
न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ बाकी उसी टीम को मौका दिया गया है, जो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. आज हम आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा तो होंगे, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिलना बेहद मुश्किल है.
IND vs NZ: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मौका मिलना बेहद मुश्किल
न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की है. इन 15 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो पुरे टेस्ट सीरीज में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं पायेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ भी ये दोनों खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए नजर आए थे.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant), भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल था. वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) तक लगातार मौका देंगे.
IND vs NZ सीरीज के लिए BCCI द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
रिजर्व प्लेयर्स: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा