भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के पहले मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कल 14 जनवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) के पहले वनडे मैच में जीत के हीरो विराट कोहली रहे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले वनडे मैच में 93 रनों की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से 56 रन निकले, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 49 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम (Team India) के लिए अंत में केएल राहुल (KL Rahul) और हर्षित राणा (Harshit Rana) मैच विनर साबित हुए.
Team India में 1 बदलाव होना तय
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) में 1 बदलाव होना तय है. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाकी बचे 2 मैचों से बाहर कर दिया गया है. वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में आयुष बदोनी को मौका दिया गया है.
अब दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 में भारतीय टीम में आयुष बदोनी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. आयुष बदोनी की बात करें तो वो एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं, ऐसे में दूसरे वनडे में 26 साल के इस युवा खिलाड़ी ओ डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
भारतीय टीम में वाशिंगटन के अलावा नही होगा कोई बदलाव
वाशिंगटन सुंदर के अलावा बाकि सभी 10 खिलाड़ियों का खेलना तय है. भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं, वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं, इसके बाद नंबर 5 पर रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है.
वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 6 पर नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही नंबर 7 पर हर्षित राणा और नंबर 8 पर आयुष बदोनी नजर आने वाले हैं. वहीं भारतीय टीम मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज होंगे, जबकि कुलदीप यादव बतौर स्पिनर टीम में शामिल हैं. रविंद्र जडेजा टीम के 5वें गेंदबाज होंगे, जबकि आयुष बदोनी को 6वें गेंदबाज के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है.
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, आयुष बदोनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
