आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लीग मैचों के सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं. ग्रुप ए से भारत (Team India) और न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं ग्रुप बी का समीकरण भी साफ हो गया है. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) का भी सेमीफाइनल खेलना तय है. साउथ अफ्रीका की टीम कल ग्रुप को टॉप करने के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) से भिड़ेगी.
भारत की टीम (Team India) ने ग्रुप ए से न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है.
रोहित शर्मा को आराम, शमी और जडेजा की छुट्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है. भारतीय कप्तान को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हैमिस्टिंग हो गई थी, जिससे अभी तक वो पूरी तरह से उबर नही पाए हैं, हालांकि केएल राहुल की मानें तो वो फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे.
हालांकि बीसीसीआई भारतीय कप्तान को सेमीफाइनल के पहले आराम दे सकती है. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में परेशानी में देखा गया था, जिसकी वजह से उन्हें भी आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा भारतीय टीम में एक और बदलाव रविंद्र जडेजा के रूप में देखने को मिल सकता है.
ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को मौका
भारतीय टीम (Team India), न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. इसके अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया जा सकता है.
वहीं मोहम्मद शमी को भी टीम इंडिया (Team India) से आराम दिया जा सकता है, जिसकी वजह से अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप सिंह को इस चैम्पियंस ट्रॉफी में अभी तक 1 भी मैच खेलने को नही मिला है.