Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का कल तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया, इस मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 8 विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र 10 ओवरों में पूरा कर लिया. भारतीय टीम ने इसके साथ ही सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज को जीतने के बाद अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए प्लेइंग 11 को अंतिम रूप देना शुरू करेगी, वहीं बेंच स्ट्रेंथ भी चेक करना चाहेगी. ऐसे में चौथे टी20 में भारतीय टीम (Team India) ,की ओपनिंग जोड़ी बदलने वाली है.
चौथे टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए ओपनिंग
चौथे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का ओपनिंग करना तय है, क्योंकि ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखता है. वहीं दूसरे ओपनर के तौर पर संजू सैमसन की जगह पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले 3 मैचों से फ्लॉप रहे हैं.
ईशान किशन टीम इंडिया में बतौर ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. ईशान किशन ने पिछले 2 मैचों में जिस तरह से भारत के लिए बल्लेबाजी की है, उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है. वहीं तिलक वर्मा के आने के बाद उनकी जगह नही बनेगी, इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें बतौर ओपनर टीम में मौका दे सकती है.
पिछले 2 मैचों में ईशान किशन ने किया है रनों की बरसात
ईशान किशन की लगभग 2 सालों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी और तिलक वर्मा के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. ईशान किशन पहले मैच में तो कुछ खास नही कर सके. ईशान किशन ने पहले टी20 मैच में 3 गेंदों में 8 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले.
हालांकि दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन ने दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने तीसरे टी20 मैच में 13 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाए थे. वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन ने पहले टी20 में 7 गेंदों में 10 और दूसरे टी20 मैच में 5 गेंदों में 6 और तीसरे टी20 में उनका खाता ही नही खुल सका और पहली ही गेंद पर वो आउट हुए.
