Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ: 2, 4 नहीं मैच में बने कुल 13 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी भारत, ईशान और सूर्या ने रचा इतिहास

IND vs NZ Ishan Kishan Suryakumar Yadav
IND vs NZ: 2, 4 नहीं मैच में बने कुल 13 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी भारत, ईशान और सूर्या ने रचा इतिहास
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को 20 ओवरों में 208 रनों पर रोका, इस दौरान न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के लिए रचिन रविंद्र ने 44 और कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने 47 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के अर्द्धशतक की बदौलत मैच (IND vs NZ) को 15.2 ओवरों में ही 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

IND vs NZ: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 और ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत ही ये मैच 28 गेंद शेष रहते ही खत्म हो गया. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस मैच में रनों के साथ रिकॉर्ड की भी बारिश हुई.

आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए इस मैच में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड टूटे.

1.इस दौरे पर हर्षित राणा बनाम डेवोन कॉनवे
4 पारी
25 गेंदे
18 रन
4 बार डेवोन कॉनवे हुए आउट
औसत 4.50

2.अर्शदीप सिंह ने आज पहले ओवर में 18 रन लुटाए, इसके साथ ही वो भुवनेश्वर कुमार के साथ पहले ओवर में 18 रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 2022 में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग ने एक ओवर में 18 रन ठोके थे.

3.टी20I में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की अंतिम 6 पारियां
36(15)
55*(28)
18*(8)
4(3)
20*(13)
46*(25)
रन 180 | औसत 90.00 | स्ट्राइक रेट 191.48 | 4s/6s 20/8

4. 2025 में एक साथ खेलते हुए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन
10 टी20 मैच
34 विकेट
औसत 12.91
इकॉनमी 6.70
स्ट्राइक रेट 11.5

5. T20I में कुलदीप यादव बनाम ग्लेन फिलिप्स
3 पारियां
20 गेंदें
21 रन
3 बार हुए आउट
औसत 10.50
स्ट्राइक रेट 105

6. पिछले 5 टी20 मैचों में वरुण चक्रवर्ती का पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए प्रदर्शन और उस समय विरोधी टीम का स्कोर
1/3 (38/0)
0/3 (30/4)
1/3 (67/0)
1/4 (50/2)
1/2 (43/1) – आज

7. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
21 ईशान किशन, रायपुर 2026 *
22 अभिषेक शर्मा, नागपुर 2026
23 केएल राहुल, ऑकलैंड 2020
23 रोहित शर्मा, हैमिल्टन 2020
23 सूर्यकुमार यादव, रायपुर 2026 *

8. सूर्यकुमार यादव ने अक्टूबर 2024 के बाद 24 पारियों के बाद पहली बार अर्द्धशतक लगाया है.

9. 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज
8 अभिषेक शर्मा
8 सूर्यकुमार यादव *
7 फिल साल्ट
7 एविन लुईस

10.200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंदे शेष रहते हुए टी20 में जीत
28 गेंदें भारत बनाम न्यूजीलैंड रायपुर 2026 (लक्ष्य: 209)
24 गेंदें पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2025 (लक्ष्य: 205)
23 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज बस्सेटेरे 2025 (लक्ष्य: 215)
14 गेंदें साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जो बर्ग 2007 (लक्ष्य:206)

11. 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम
7 ऑस्ट्रेलिया
6 भारत*
5 साउथ अफ्रीका
4 पाकिस्तान
3 इंग्लैंड

12. भारत द्वारा टी20 में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा

209 बनाम न्यूजीलैंड रायपुर 2026 *
209 बनाम ऑस्ट्रेलिया वीजाग 2023
208 बनाम वेस्टइंडीज हैदराबाद 2018
207 बनाम श्रीलंका मोहाली 2009
204 बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2020
202 बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2013

13. जैक फॉक्स ने आज 3 ओवरों में 67 रन खर्च किए, ये किसी भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा स्पेल है. इसके पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन वीलर्स ने 3.1 ओवर में 64 रन खर्च किए थे.

ALSO READ: IND vs NZ: पॉवर प्ले में हार गई थी टीम इंडिया, फिर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने 1.2 ओवरों में बनाई ये रणनीति और 7 विकेट से जीता भारत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...