भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी आज से होनी है. भारतीय टीम (Team India) अब टी20 में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद से कोई मैच नही हारी है. भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में अपने सभी मैचों में लगातार जीत हासिल की है.
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 सामने आ गई है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नंबर 3 पर ईशान किशन के खेलने की पुष्टि कर दी है.
अभिषेक और संजू करेंगे Team India के लिए ओपनिंग
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाना है. इस टी20 में भारत ए लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी करते नजर आने वाली है, इन दोनों खिलाड़ियों ने जब भी भारत के लिए पारी की शुरुआत की है, भारत ने बड़ा स्कोर बनाया है.
वहीं नंबर 3 पर भारत के लिए श्रेयस अय्यर के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि इस नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करते दिखेंगे. वहीं नंबर 4 पर खुद सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे.
बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन गेंदबाजों को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और हर्षित राणा खेलते नजर आने वाले हैं. वहीं बतौर स्पिनर टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी खेलते नजर आ सकती है.
वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह नजर आने वाले हैं, जिनका साथ हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और हर्षित राणा देते नजर आने वाले हैं.
पहले टी20 के लिए Team India की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
