Team India IND vs NZ ROHIT SHARMA PLAYING XI

पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब बड़े बदलाव के बारें में सोच रहे हैं। जिससे वो मुंबई टेस्ट मैच में पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर सके। इसके लिए कप्तान हिटमैन और हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) अब तीसरे टेस्ट मैच में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं। जिसके कारण एक मैच विनर खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर जा सकता है।

Rohit Sharma करेंगे प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव

बैंगलोर और पुणे टेस्ट मैचों में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया है। ऐसे में अब वो प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बल्लेबाजी में हिटमैन बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। जिससे सभी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वापसी का मौका मिल सके। इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर के पास बहुत ज्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं है।

जिसके कारण भी वो अब बदलाव के बारें में नहीं सोच सकते हैं। गेंदबाजी में टीम 2 बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। जिसके कारण अब आकाश दीप को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम में अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं,वहीं टीम इंडिया से जुड़े हर्षित राणा को मुंबई में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

मैच विनर खिलाड़ी होगा प्लेइंग 11 से बाहर

स्पिन गेंदबाजी में टीम को अब बड़ा बदलाव करने की जरूरत महसूस हो रही है। पिछले 2 मैच में टीम ने 3-3 स्पिनरों को मौका दिया था। जोकि सही साबित नहीं हुआ, लेकिन  मुबई की पिच को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर 3 स्पिनरों के साथ मुंबई टेस्ट मैच में उतरने का फैसला कर सकते हैं।

पिछले मैच मे रविचंद्रन अश्विन और वाशिगंटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम में बहुत ज्यादा बांए हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसके कारण भी टीम 2 ऑफ स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है, वहीं रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

यहां देखें मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिगंटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), हर्षित राणा, अक्षर पटेल

ALSO READ: IND vs NZ: 0-2 से सीरीज हारने के बाद BCCI ने टीम इंडिया में किया बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री, देखें 17 सदस्यीय अपडेटेड स्क्वाड