भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इसी महीने की 16 अक्टूबर को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय टीम (Team India) के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team), न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 3-0 से शिकस्त देने में सफल रही, तो अगले महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जो ऑस्ट्रेलिया में खेली जायेगी उसमे टीम इंडिया 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत और 1 ड्रा कराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में पहुंच जाएगी.
भारतीय टीम पिछले 10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रही है, ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया ये सीरीज जीतना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को ध्यान में रखकर भारतीय टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकती है.
IND vs NZ: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
बीसीसीआई पहले टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है. ये तीनो ही खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में टीम इंडिया से पहले टेस्ट मैच से इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
वहीं इनके जगह रेस्ट ऑफ इंडिया और दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल के साथ जहां पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन ग्लव्स थाम सकते हैं, तो जसप्रीत बुमराह की कमी मुकेश कुमार पूरी करते हुए देखे जा सकते हैं.
IND vs NZ: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया जाता है, तो सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी जगह भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा, ऐसे में कप्तान के 2 बड़े दावेदार हैं, पहला नाम है जसप्रीत बुमराह और दूसरा शुभमन गिल एवं तीसरा ऋषभ पंत, लेकिन अगर ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है, तो फिर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखे जा सकते हैं.
न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय सम्भावित भारतीय टीम
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार