IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमें के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तहत खेल जा रही यह टेस्ट बेहद अहम् होगा. भारत अगर इसमें क्लीनस्वीप करता है तो फाइनल के लिए भारत का रास्ता साफ़ हो जायेगा. वही भारत को उसके बाद 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से भी खेलना है जो एक लम्बा टूर होगा. उससे पहले भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में हो रहे मुकाबले में ही कई बदलाव कर सकती है. IND vs NZ सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर को खेला जायेगा.
IND vs NZ में ऋषभ पंत-यशस्वी को आराम, ये खिलाड़ी होंगे शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) टेस्ट में कुछ खिलाड़ी को एंट्री मिलने वाली है जिसमे सबसे पहला नाम अभिमन्यु ईश्वरन का है .अभिमन्यु को बतौर ओपनर के विकल्प में रखा जायेगा. जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते है. उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को आराम देकर अजमाया जा सकता है.
अभिमन्यु का केवल पिछले कुछ मैचो का रिकॉर्ड देखे तो उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 2 शतक ठोका फिर ईरानी कप में उन्होंने 191 रन बनाकर आउट हो गए. महज 9 रन से दोहरा शतक चुक गए है. उनका खेलना पक्का लग रहा. वही ध्रुव जुरैल को विकेकिपिंग में मौका मिल सकता है. जुरैल ने ईरानी कप में 91 रन की पारी खेली 9 रन से शतक चुक गए. उनको भारत पंत के विकल्प में रखेगा.
मोहम्मद शमी-शार्दुल की होगी वापसी, इन खिलाड़ी का खेलना पक्का
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) भारतीय टीम में मोहम्मद शमी वापसी की खबर आ रही है. बाये हाथ का ये गेंदबाज चोटिल होने के बाद लम्बे समय से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब वह फिट हो चुके है NCA भी निगरानी कर रही है. वही BCCI अधिकारी द्वारा यह कहा गया अगार शमी ऐसे रिकवरी किये तो वह न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल हो सकते है.
टीम में पेसर ऑलराउंडर की कमी रहती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शार्दुल ईरानी कप में हिस्सा लिए है वह न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) में भी दिख सकते है. वही कुछ खिलाड़ी का टीम में रहना पक्का है रोहित, विराट, शुभमन, अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ी खेलेंगे.