Mumbai Indians IPL 2025 Reten
रोहित-हार्दिक नहीं सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन, ईशान शर्मा और तिलक वर्मा भी रिलीज!

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन और रिलीज के नियम समझा दिया है. ऐसे में हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अलग ही परेशानी है.

अगर मुंबई इंडियंस अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने गई, तो उसके पास आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए सिर्फ 45 करोड़ रूपये बचेगा, ऐसे में मुंबई इंडियंस सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. वहीं 1 खिलाड़ी को आरटीएम से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है.

Mumbai Indians रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को कर सकती है रिलीज

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को रिलीज कर सकती है, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि हार्दिक पंड्या को 18 करोड़ रूपये में रिटेन करना मुंबई इंडियंस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.

वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो रोहित शर्मा आईपीएल 2023 तक मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और इस दौरान उन्होंने 5 बार फ्रेंचाइजी को आईपीएल का ख़िताब जीताया है. आईपीएल 2024 से पहले टीम की कप्तानी छीने जाने से रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी से नाराज हैं और खबरों की मानें तो हिटमैन आईपीएल 2025 से पहले खुद ही अपने आप को रिलीज करने को बोल सकते हैं.

Mumbai Indians सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने 2 बड़े खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ रूपये देकर रिटेन कर सकती है, जिसमे पहले नंबर पर टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे, क्योंकि इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस हर हाल में रिटेन करेगी, क्योंकि मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज सिर्फ 18 करोड़ रूपये में मिलना मुश्किल है.

इसके अलावा मुंबई इंडियंस दूसरे खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ रूपये में रिटेन कर सकती है, सूर्यकुमार यादव के पास केकेआर से कप्तानी ऑफर है, वहीं वो टीम इंडिया के भी कप्तान हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान को अगर मुंबई इंडियंस को रिटेन करना है, तो उन्हें कप्तानी सौंपनी होगी.

वहीं बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी मुंबई इंडियंस 2 खिलाड़ियों को 4-4 करोड़ में रिटेन कर सकती है. मुंबई इंडियंस बतौर अनकैप्ड 1 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. बतौर भारतीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी अर्जुन तेंदुलकर को नजरअंदाज कर नेहल बढ़ेरा को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंचाइजी डेवाल्ड ब्रेविस को रिटेन कर सकती है, जिन्हें अगला एबी डिविलियर्स माना जाता है.

अगर मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो टीम के पास आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 86 करोड़ रूपये का पर्स मौजूद होगा.

ALSO READ: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टी20 के लिए दोनों ओपनर फाइनल, अभिषेक शर्मा के साथ ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, सिर्फ चौके छक्के से बनाता है रन