Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को बोर्ड ने दी जगह

IND vs NZ New Zealand Cricket Team
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को बोर्ड ने दी जगह

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक सिर्फ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने इस सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है.

बीसीसीआई (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 सीरीज के लिए अपना कप्तान बनाया है, वहीं न्यूजीलैंड ने अपने स्पिनर मिचेल सैंटनर को टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए माइकल ब्रेसवेल को टीम का कप्तान बनाया गया है.

IND vs NZ: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को मौका

न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) के कई खिलाड़ी चोट की वजह से जूझ रहे हैं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेडन लेनॉक्स को वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. जेडन लेनॉक्स के अलावा  क्रिस्टिन क्लार्क, अदी अशोक, जॉश क्लार्कसन, निक केली और हाल ही में टेस्ट में डेब्यू करने वाले मिचेल रे को न्यूजीलैंड की टीम में जगह दिया गया है.

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए केन विलियमसन और रचिन रविंद्र खेलते नजर नही आने वाले हैं, ये दोनों ही खिलाड़ी SA20 में खेलते नजर आयेंगे और इसी वजह से दोनों भारत दौरे पर नही होंगे, वहीं कप्तान टॉम लैथम और तेज गेंदबाज मेट हेनरी भी वनडे सीरीज का हिस्सा नही होंगे.

मेट हेनरी की बात करें तो वो पिंडली की चोट की वजह से टीम का हिस्सा नही होंगे, वहीं टॉम लैथम की बात करें तो वो पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से उन्होंने वनडे सीरीज से आराम लिया है.

IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदी अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जॉश क्लार्कसन, डेवन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जेमीसन, निक केली,जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी.

ALSO READ: 6 6 6 6 4 4 4 4…वैभव सूर्यवंशी ने फिर खेली 190 रनों की तूफानी पारी टूटने से बचा एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...