Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ: सूर्या ने टॉस हारते ही बदल दी अपनी प्लेइंग 11, श्रेयस, कुलदीप बाहर, ईशान और रिंकू की एंट्री, कहा “हम पहले…

IND vs NZ Team India TOSS
IND vs NZ: सूर्या ने टॉस हारते ही बदल दी अपनी प्लेइंग 11, श्रेयस, कुलदीप बाहर, ईशान और रिंकू की एंट्री, कहा "हम पहले...
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टी20 मैच का टॉस हो चूका और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम इसके पहले भारत (Team India) को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दे चुकी है.

वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) ने भारत को 2-1 से हराया. अब टी20 सीरीज खेली जा रही है और न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद से अब तक एक भी टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में नहीं हारी है.

IND vs NZ: टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ कहा

भारतीय टीम (IND vs NZ) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस का सिक्का उछाला और मिचेल सैंटनर ने टेल्स का कॉल किया और टेल्स आया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि

“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट काफी अच्छा लग रहा है और हाई स्कोरिंग की उम्मीद है. पिछला हफ्ता बहुत खास था. हर टीम जानती है कि भारत आकर जीतना कितना मुश्किल होता है, लेकिन यह एक नई सीरीज है और घरेलू मैदान पर वे एक मजबूत टीम हैं. विश्व कप की तैयारी के लिहाज से हमारे लिए यह एक शानदार शुरुआत है. तीन सीमर्स खेलेंगे. क्लार्क अपना डेब्यू कर रहे हैं, जैमीसन और डफी भी खेल रहे हैं.”

वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टॉस हारने के बावजूद कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 सामने आ रहा है, ऐसे में ओंस को ध्यान में रखकर पहले बल्लेबाजी करना भी सही है. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान कहा कि

“हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि अभ्यास के दौरान हमें लगा कि लगभग 8:30 बजे ओस पड़ रही है. लेकिन हमें रन बनाने में कोई आपत्ति नहीं है और हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रेयस, हर्षित, बिश्नोई और कुलदीप टीम में नहीं हैं.”

IND vs NZ: पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

ALSO READ: अभिषेक, संजू ओपनर श्रेयस अय्यर बाहर, पहले टी20 के लिए मैच से 4 घंटे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...