IND vs NZ: आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 का आगाज अगले साल फरवरी के शुरुआत में हो जायेगा. उससे पहले भारतीय टीम की तैयारी जोरो पर है और 2 अहम 2 टी20 सीरीज उससके पहले खेला जाना है. अगला टी20 विश्वकप भारत में ही खेला जाना है उससे पहले भारत को 2 मजबूत टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. इसमें एक टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) खेलनी है. अभी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेली जानी है. टी20 विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) यह सीरीज बेहद अहम होना है.
बुमराह, मयंक यादव को मौका?
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मैच जनवरी में खेला जायेगा. इस सीरीज में टीम की बात करे तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी करना तय है. वही जसप्रीत बुमराह जिनको वनडे में आराम देकर टी20 के लिए उनको तैयार रखा जा रहा है. जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में IND vs NZ टी20 खेलते नजर आयेंगे. वही टी20 के लिए तेज गेंदबाजी में भारत के पास विकल्प ज्यादा नहीं बचे हैं.
हाल ही में हर्षित राणा को मौका दिया गया लेकिन वह कुछ ज्यादा कामयाब नहीं साबित हुए . ऐसे में गंभीर मयंक यादव को अपना नया हथियार बना सकते हैं. उनका डेब्यू हो चुका है और फिटनेस के लिए मेहनत भी कर रहे हैं. इसलिए मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है.
गिल बाहर, यशस्वी समेत इन खिलाड़ी की एंट्री
शुभमन गिल की अचानक एशिया कप में एंट्री हुई और उनको उपकप्तान बनाया गया. लेकिन उनका प्रदर्शन देखकर लगता है अब उनक टी20 (IND vs NZ) में मौका नहीं दिया जाएगा. पहले से गिल को कई खिल्दी को नजार अंदाज कर ओपनर बनाया गया लेकिन यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ. और एक बार फिर उनकी जगह ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के लिए यशस्वी की किस्मत चमक सकती है.
IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ALSO READ:KKR ने IPL 2026 से पहले वेंकटेश अय्यर को दिया धोखा तो अब इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं आईपीएल
