भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसे न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) ने 2-1 से जीता, इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के आलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पहले ही वनडे मैच में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनके आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलने पर संदेह बना हुआ है. वहीं अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
इस सीरीज (IND vs NZ) के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान और आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) भी चोटिल हो गए हैं, अब उनकी चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक रिकवर होंगे, ये जानना बेहद दिलचस्प है. हालांकि इसी बीच न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
IND vs NZ सीरीज के बीच कीवी गेंदबाज चोटिल होकर विश्व कप से बाहर
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड टीम के सबसे घातक गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) चोटिल हो गए हैं और अब न्यूजीलैंड की टीम से आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गए हैं. एडम मिल्ने SA20 लीग का हिस्सा थे, इसी वजह से वो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नही थे, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में उन्हें न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एडम मिल्ने के बाहर होने की पुष्टि करते हुए अधिकारिक बयान जारी किया और कहा कि
“एडम मिलने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण ICC T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड टीम में 31 साल के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया गया है. मिल्ने को रविवार को SA20 में बॉलिंग करते समय चोट लगी थी और बाद में स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला. जैमीसन, जो अभी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम का हिस्सा हैं, उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है.”
Wishing Adam all the best for his recovery 🖤
Full story at https://t.co/3YsfR1Y3Sm or the NZC app 📲 #T20WorldCup pic.twitter.com/AGvd4HKFRe
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2026
IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम के कोच ने भी जताया एडम मिल्ने के बाहर होने पर दुःख
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रॉब वाल्टर ने एडम मिल्ने के बाहर होने पर दुःख जताते हुए कहा कि
“हम सब एडम के लिए बहुत दुखी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए अपने आठ मैचों में वह अपने बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे. यह एडम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.”
वहीं रॉब वाल्टर ने काइल जैमिसन के बतौर रिप्लेसमेंट न्यूजीलैंड टीम से जुड़ने के बाद कहा कि
“जैमीसन एक काबिल रिप्लेसमेंट हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि काइल पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं. वह हमारे पेस-बॉलिंग ग्रुप के एक अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर उन्होंने शानदार शुरुआत की है. वह एक मेहनती खिलाड़ी हैं, जिनके पास अच्छे स्किल्स हैं.”
टी20 विश्व कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
