भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन में खेला जा रहा है. जहां आज टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) के 76 और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के 65 और अंत में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के 33 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 259 रन बनाए.
इसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) पहले पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना विकेट बिना खाता खोले ही गंवा बैठे और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना चुकी है और न्यूजीलैंड से अब 243 रनों से पीछे है. भारत के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) 10 और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 6 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं.
IND vs NZ: दूसरे टेस्ट के पहले दिन मैच में बने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बने रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो आज के दिन कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आज वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया उन्होंने 7 विकेट झटके. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:
1.टॉम लैथम और अश्विन का अब तक टेस्ट क्रिकेट में 11 पारियों में सामना हुआ है, इस दौरान अश्विन की 360 गेंदों में टॉम लैथम ने 128 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 14.22 का रहा है, तो अश्विन ने इन 11 पारियों में 9 बार उन्हें आउट किया है.
2.टॉम ब्लेंडल भारत (IND vs NZ) में अब तक किसी भी टेस्ट मैच की एक पारी में 15 रन तक नही बना सके हैं, उनके पिछले कुछ पारियों के स्कोर इस प्रकार हैं. 13, 2, 8, 0, 5 और 3.
3.रचिन रविंद्र ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट हुए, इससे पहले 15 पारियों में इस खिलाड़ी ने 523 गेंदों का सामना करते हुए 30.25 की औसत से 252 रन बनाए थे.
4.वाशिंगटन सुंदर ने आज 7 विकेट चटकाए, ऐसा उन्होंने अपने करियर में पहली बार किया है, जब उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया. इसके पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 4 विकेट दर्ज थे.
5.पहली पारी के पहले ही दिन जब स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट झटके
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पुणे 2024
भारत vs इंग्लैंड धर्मसाला 2024
भारत vs इंग्लैंड चेन्नई 1973
भारत vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964
भारत vs ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956
इंग्लैंड vs भारत कानपुर 1952
6.न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 ईएएस प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 रविचंद्रन अश्विन इंदौर 2017
7/59 वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024
7.टेस्ट मैच की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले गेंदबाज
5 जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया कानपुर 1959
5 बापू नाडकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्राबर्न 1960
5 अनिल कुंबले बनाम साउथ अफ्रीका जोबर्ग 1992
5 रविंद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
5 वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पुणे 2024