Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड (England Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, इस मैच के पहले ही दिन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे, ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर थी, जिसके बाद तुरंत उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डॉक्टर ने 6 हफ्ते का रेस्ट दिया है, लेकिन उन्होंने दूसरे दिन ही हिम्मत दिखाते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और शानदार अर्द्धशतक जड़ा था, लेकिन अब दूसरे पारी में क्या वो भारत के लिए बल्लेबाजी करेंगे या नहीं इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्या आज बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे Rishabh Pant?
भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और टीम इंडिया पर पहली पारी के आधार पर 311 रनों का लीड हासिल किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 0 पर ही 2 बड़े झटके लगे. टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नंबर 3 के खिलाड़ी साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 174 रनों की साझेदारी निभाई और अभी भी मैदान पर खड़े हैं, पांचवे दिन ये दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए एक बार फिर मैदान में उतरेंगे, वहीं भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 137 रन पीछे है.
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
– Rishabh Pant will bat tomorrow in the Second Innings. [Sahil Malhotra] pic.twitter.com/JLrA1jZE89
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
ऐसे में 5वें दिन का सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर शुभमन गिल या केएल राहुल का विकेट गिरता है, तो क्या ऋषभ पंत आज बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे? तो अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अगर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की जरूरत पड़ती है, तो वो एक बार फिर देश के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.
कैसे चोटिल हुए थे Rishabh Pant?
पहली पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत के बाद शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया, जिसके बाद साई सुदर्शन के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के घातक गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में ऋषभ पंत चोटिल हो बैठे.
ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन वो गेंद को कनेक्ट नही कर सके और गेंद सीधे उनके पैर में लगी, जिसकी वजह से उनका पैर कट गया, इसके बाद फिजियो मैदान में आए, लेकिन ऋषभ पंत को आराम नही मिला और वो ठीक से खड़े भी नही हो पा रहे थे, इसी वजह से एम्बुलेंस से उन्हें बाहर ले जाया गया, जहां ईलाज के बाद वो जरूरत पड़ने पर भारत के लिए अगले दिन मैदान पर उतरे और शानदार अर्द्धशतक जड़ा.