भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो जाएगी। 4 अगस्त तक चलने वाली यह लंबी सीरीज टीम इंडिया के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय टीम अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सीजन की शुरुआत करेगा। हालांकि दोनों ही देश के लिए यह टेस्ट सीरीज बेहद ही अहम है। ऐसे में टीम के हेड कोच इस सीरीज पर कब्जा जताने के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को जोड़ सकते हैं। जो बुमराह के साथ मिलकर एक के बाद एक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाएगा।
गौतम गंभीर का मास्टर प्लान
दरअसल गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए अपना मास्टर प्लेन का जरूर इस्तेमाल करेंगे। बुमराह के साथ एक बार फिर मोहम्मद शमी की जोड़ी दिखाई दे सकती है। लंबे समय के बाद टेस्ट मैच में एक बार फिर से यह दोनों खिलाड़ी कहर बरपाते हुए नजर आएंगे। बता दे की शमी 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के चयन के लिए मौजूद है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद वह लंबे समय से दूर थे। फिलहाल मोहम्मद शमी आईपीएल में अपना खेल दिखा रहे हैं।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में बुमराह को नहीं मिला था जोड़ी दार
2024-25 की बॉर्डर गावस्कर सीरीज की आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। सिडनी में हुए इस मैच के दौरान उन्हें अचानक से बीच में दिक्कत महसूस हुई थी। जिसके बाद में मैदान पर नहीं लौटे यही वजह है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा। हालांकि इस सीरीज में बुमराह ने अकेले ही तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाला था क्योंकि शमी भी सीरीज का हिस्सा नहीं थे।मौजूदा समय में बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है और पूरी तरीके से फिट है। ऐसा माना जा रहा है कि रेड बॉल कैसे फॉर्मेट में यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में भौकाल मचाएंगे
शमी बुमराह का टेस्ट करियर
मोहम्मद शमी के टेस्ट करियर की अगर बात करें तो खिलाड़ी ने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3.30 की इकोनॉमी के साथ 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान वह 12 बार 4 विकेट हॉल और छह बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वही बुमराह इस फॉर्मेट में 45 टेस्ट मैच खेले हैं और 205 विकेट लिए हैं बुमराह 13 बार 5 विकेट हाल और सात बार चार विकेट हॉल भी ले चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों की जोड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए कहर बनकर साबित होगी।