भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट भारत का बड़ा टूर है यह एक महीने से ज्यादा का टूर होगा. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम लम्बे समय बाद अपने घर वापस लौटेगी. भारतीय टीम लौटते ही अपने घर में 5 टी20 मैच खेलेगी. यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जायेगी इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी.
इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. लम्बे समय बाद मुख्य खिलाड़ियों की भी टी20 सीरीज में वापसी होगी. बात दें, सीरीज में कई खिलाड़ियों टी20 लम्बे समय बड़ा खेलते नजर आयेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह को मौका
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच 22 जनवरी, 25, 28, 31 और 2 फरवरी को खेला जाना है. इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ी की वापसी होगी तो कुछ को आराम दिया जायेगा. इस मैच में इंग्लैंड के के खिलाफ मयंक यादव की वापसी पक्की होगी. मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया वह रफ़्तार के साथ सूझ बुझ से गेंदबाजी करते है. भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की टी20 में वापसी हो सकती है. इसलिए यह दोनों गेंदबाज एक साथ खेल सकते है.
ऋतुराज-ईशान ओपनर
5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में के परमानेंट ओपनर यशस्वी जायसवाल को आराम दिया जा सकता है. वही इस सीरीज में ऋतुराज एक बार फिर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते है. ईशान किशन का लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. इसके संकेत BCCI ने इंडिया ए के लिए उनका चयन करके दे दिया है. इसलिए इस मैच में ईशान के साथ ऋतुराज ओपन कर सकते है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में रमनदीप सिंह को एक बार फिर टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. बल्लेबाजी एक लिए मिडिल आर्डर रिंकू सिंह के साथ रियान पराग की भी वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल