Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, खुद के पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, हर मौके को गंवाया

team india 5th test IND vs ENG
बुमराह, कंबोज और शार्दुल ठाकुर बाहर, इन 3 घातक गेंदबाज की अचानक एंट्री, 5वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पूरी तरह से बदली

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना चुकी है. भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए जहां 9 विकेट की दरकार है, वहीं इंग्लैंड को 324 रनों की जरूरत है.

हालांकि इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर खत्म हो चूका है. इस खिलाड़ी ने मिले हर मौके को गंवाया है. अब शायद ही इस खिलाड़ी को भविष्य में आगे मौका मिले.

करुण नायर ने बर्बाद किए सभी मौके, Team India के रास्ते बंद

भारतीय टीम (Team India) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहे करुण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया में 8 सालों बाद मौका मिला. इस दौरान इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से 4 मैच खेले और हर मौके को गंवाया. करुण नायर के बल्ले से इस पुरे सीरीज में 2 ही बड़ी पारियां निकली हैं. इस दौरान वो 1 बार 40 और 1 बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए, इसके अलावा उन्होंने कुछ खास नही किया.

भारतीय टीम को जब भी इस खिलाड़ी की जरूरत थी, उन्होंने कुछ भी खास नही किया. करुण नायर अपना विकेट गंवाकर चलते बने और कोई बड़ी साझेदारी नही कर सके. करुण नायर ने इसके साथ ही मिले सभी मौके गंवाकर अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली है, अब शायद ही करुण नायर को आगे के मैचों में टीम इंडिया में मौका मिले.

करुण नायर पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ज्यादा ही भरोसा था और यही वजह है कि इस खिलाड़ी को 5 में से 4 मैचों में मौका दिया गया, लेकिन अब करुण नायर को आगे भविष्य में मौका मिलना मुश्किल है.

करुण नायर का करियर

करुण नायर ने 8 साल पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तिहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद उन्हें दोबारा मौका नही मिला, करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाया और इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया. हालांकि वो इस बार पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और अब आगे वेस्टइंडीज सीरीज में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. बीसीसीआई चयनकर्ता अब आगे के मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे.

करुण नायर ने भारत के लिए खेले 10 मैचों की 15 पारियों में 579 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 नॉट आउट का रहा है. करुण नायर ने भारत के लिए 1 शतकीय और 1 अर्द्धशतकीय पारी खेली है.

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे के बीच BCCI ने किया टीम का ऐलान , तिलक वर्मा को मिला कप्तानी का पदभार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...