IND vs ENG: श्रेयस-बुमराह की वापसी, नितीश रेड्डी-शार्दुल ठाकुर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: श्रेयस-बुमराह की वापसी, नितीश रेड्डी-शार्दुल ठाकुर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच मैच खेले जाने है. अभी भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में व्यस्त है. लेकिन आईपीएल खत्म होते ही भारत का इंटरनेशनल मुकाबला शुरू हो जायेगा. भारत अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर शुरू करेगा. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है.

20 जून से शुरू होगा और 4 अगस्त तक चलेगा. टी20 के बाद से भारतीय टीम अचानक टेस्ट के लिए उतरेगी इतना आसान नहीं रहेगा. इस लिए BCCI ने इंडिया ए के लिए प्रेक्टिस मैच रखी जो इंग्लैंड में सीरीज शुरू होने से पहले खेला जायेगा.

श्रेयस-बुमराह की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर में चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए है. लेकिन बीच आईपीएल में वह फिट हो सकते है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना पक्का हो जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

वही चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर की भी एंट्री हो सकती है.श्रेयस टेस्ट स्क्वाड से मौजूदा समय में बाहर हो रहे है लेकिन जल्द ही उनकी वापसी तय हो सकती है. उन्होंने रणजी में अपने टीम के लिए खूब रन बरसाए है.  इंग्लैंड के खिलाफ ही वह अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल एक फरवरी में खेले है.

नितीश रेड्डी-शार्दुल ठाकुर की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी.इंग्लैंड की धरती पर तेज गेंदबाज के भरोसे टीम इंडिया रहेगी ऐसे में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत होगी. हाल ही रणजी में खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है . उन्होंने क्वार्टर फाइनल में एक ही पारी में 6 विकेट चटकाए. और बल्ले से शतक भी जड़ चुके है. ऐसे में वह टेस्ट के लिए वापसी की हुंकार कर सकते है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, आकाशदीप

ALSO READ:IPL 2025 में पर्पल कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं ये 3 गेंदबाज, घातक गेंदबाजी में माहिर हैं ये भारतीय गेंदबाज