Posted inक्रिकेट, न्यूज

GT और RCB ने भी अभी प्लेऑफ में पक्की नही की है अपनी जगह, IPL 2025 प्लेऑफ के लिए जानिए क्या हैं सभी टीमों के समीकरण

IPL 2025 PLAYOFF
GT और RCB ने भी अभी प्लेऑफ में पक्की नही की है अपनी जगह, IPL 2025 प्लेऑफ के लिए जानिए क्या हैं सभी टीमों के समीकरण

बीते दिनों भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बढ़ते तनाव को देखते हुए IPL 2025 के सीजन को 9 मई को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद आज यानी की 17 मई को एक बार फिर से शुरु कर दिया गया है। इसी के साथ ही IPL का यह सीजन प्लेऑफ के काफी नजदीर पहुंच गया है, जिसके चलते सभी टीमों ने अपनी तैयारी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

वहीं IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB और GT को केवल 1 ही मैच जीतने की जरुरत है, वहीं अन्य टीमों के लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है। तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्लेऑफ में पहुंचने वाले टॉप 7 टीमों के बारे में बताते हैं।

RCB और GT को IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी 1 मैच जीतना जरूरी

IPL 2025 के सीजन में सबसे टॉप पर GT और RCB टीम चल रही हैं। जो अगर अपने बचे हुए मैचों में 1 मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी GT के कुल 3 मैच बचे हैं, जिसमें से अगर वह 1 मैच जीत जाती है, तो टीम 18 प्वाइंट्स हासिल कर लेगी लेकिन टीम को खा ध्यान रन रेट पर भी देना होगा, क्योंकि वह रन रेट में टीम MI से काफी पीछे हैं।

वहीं प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर RCB टीम है, जिसका मुकाबला 17 मई यानी की आज है, ऐसे में अगर RCB आज के मैच में जीत हासिल कर लेते है तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

पंजाब किंग्स को दो मैचो हासिल करनी है जीत

वहीं IPL 2025 प्वाइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर PBKS है जिसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मैचों को हर हालत में जीतना होगा। अभी तक टीम में 11 मुकाबले खेले है जिसमें उसने 15 अंक अर्जित किए हैं। ऐसे में अगर टीम केवल 1 मैच में ही जीत हासिल कर पाती है तो ऐसे में उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होने वाला है।

मुंबई इंडियंस MI है भाग्य के सहारे :

वहीं मुंबई इंडियंस ने अपना स्थान प्वाइंट्स टेबल में 4 नंबर पर बरकरार रखा है। बता दें मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में केवल 14 अंक ही प्राप्त कर पाई है। लेकिन अगर मुंबई इंडियंस को IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैचों को किसी भी हालत में जीना होगा। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसका रन रेट सभी टीमों से ज्यादा है लेकिन फिर भी टीम को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

DC, KKR और LSG का क्या होगा

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीमों की बात करें, तो इनके लिए हाल करो या मरो वाले बने हुए हैं। यानी की DC 11 मैचों में केवल 12 अंक ही अर्जित कर पाई है। जिसके चलते वह IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है, लेकिन अगर DC प्लेऑफ में अपना स्थान बनाना चाहती है तो उसे कुल तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी। जो कि टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला हैं।

इसी के साथ कोलकाता की बात करें तो उसने 12 मैचों में केवल 11 प्वाइंट्स ही अर्जित किए हैं। इसलिए टीम को 2 मैचों में जीत हर हलात में जीतने होंगे जिससे उसके रन रेट में सुधार आ सके।

वहीं KKR की टीम को बाकी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा, लेकिन LSG की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष कर रही है।

बीते मैचों में टीम ने लगातार टीम मैच में हार का समाना किया है। लेकिन अगर अब अगर टीम बचे हुए तीन मैचों में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम के पास कुल 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे। लेकिन अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

ALSO  READ:18 मैच में 97 विकेट, SRH की मालकिन काव्या मारन का दिल जीतने के बाद, टीम इंडिया में हुई अगले रविंद्र जडेजा की एंट्री