IND vs ENG: मोहम्मद शमी-अर्शदीप को मौका, बुमराह को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में इन 18 खिलाड़ी का ना फाइनल
IND vs ENG: मोहम्मद शमी-अर्शदीप को मौका, बुमराह को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में इन 18 खिलाड़ी का ना फाइनल

IND vs ENG: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अब 3 टेस्ट मैच बाकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर है. दोनों टीम इस सीरीज में जीत हासिल करने के लिए जमकर तैयारियां भी कर रही है. पर्थ टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली तो एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आसान जीत हासिल की. इस सीरीज के खत्म होते ही टेस्ट के बाद फैंस टी20 का रोमांच देखने को मिलेगा. इसके लिए इंग्लैंड भारत (IND vs ENG) का दौरा करेगी.

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने है और यह टी20 सीरीज भारत अपने घर में खेलेगा. भारत ने हासल ही टी20 सीरीज लगतार जीतती आ रही है. भारत ने श्रींलका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार जीत हासिल कर टी20 में अपना वर्चस्व कायम किया है.

IND vs ENG टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी-अर्शदीप को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) की शुरुआत 22 जनवरी को होनी है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखेंगे. भारतीय टीम के टी20 स्क्वाड में लम्बे समय बाद मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. शमी ने 2023 वनडे विश्वकप के बाद से ही टीम इंडिया में नहीं दिखे है चोट की वजह से वह बाहर हो रहे. लेकिन हाल ही में अब उनका नाम भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी के संकेत मिले है.

उससे पहले उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 (IND vs ENG) अंदाज बयाँ कर दिया है. शमी ने इस टूर्नामेंट के एक मैच में खेलते हुए  लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी की है. बंगाल की टीम के 114 रनों पर 8 विकेट गिर गये तब शमी नौवे नंबर पर आते है  17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली. वह गेंद से घातक स्सबित तो हो ही रहे बल्ले से भी रन कूट रहे है. अब चोट की वजह से छोटे फ़ॉर्मेट की ओर जा सकते है.

वही अर्शदीप सिंह का चयन टी20 स्क्वाड के लिए पक्का है वह भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज में आते है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शमी और अर्शदीप की जोड़ी दिख सकती  है. वही जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम

संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई

ALSO READ:दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम के लिए आई एक और बुरी खबर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये ओपनर बल्लेबाज