IND vs ENG: पंत-यशस्वी की वापसी, चहल को आखिरी मौका, जनवरी में होने वाले 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: पंत-यशस्वी की वापसी, चहल को आखिरी मौका, जनवरी में होने वाले 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच अगले महीने से शुरू होने वाली है. भारतीय टीम जनवरी में स्वदेश वापस लौटते ही इंग्लैंड से टी20 में भिड़ंत होगी. भारतीय टीम का अभी पूरा फोकस आखिरी के 2 टेस्ट पर है. इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG सीरीज में 5 टी20 और 3 ODI का टूर 22 जनवरी से 12 फरवरी तक यह सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है.

भारत में टी20 विश्वकप 2024 में जीतने के बाद अब टी20 टीम तब से अब में बहुत बदल चुकी है. पिछले कई सीरीज में बांग्लादेश या साउथ अफ्रीका को उसमे कई युवा खिलाड़ी ही खेलते नजार आये है और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है.

पंत-यशस्वी की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) में कुछ अनुभवी खिलाड़ी की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. जिसमे ऋषभ पंत का भी नाम है, पंत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे इसके बाद टेस्ट को देखते हुए इन्हें आराम दिया गया लेकिन अब टेस्ट खत्म होने के बाद वाइट बॉल गेम शुरू होने वाले है. जिसमे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में पंत वापसी कर सकते है. यशस्वी जायसवाल भी श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज जुलाई महीने में खेले थे अब उनकी टीम इंडिया में मुख्य खिलाड़ियों के साथ एंट्री हो सकती है.

चहल को आखिरी मौका, इन खिलाड़ियों की एंट्री

भारतीय टीम से टी20 विश्वकप के बाद से ही नजरअंदाज हो रहे युजवेंद्र चहल को इस सीरीज में आखिरी मौका दिया जा सकता है. 3 साल बाद स्पिन में वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो गयी लेकिन चहल की पिछले कुछ सीरीज से बाहर रखा गया है. हालाँकि नीलामी में अभी भी उनकी कीमत आसमान छु गयी और पंजाब किंग्स ने इस प्लेयर को 18 करोड़ में ख़रीदा.

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) चहल को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम के लिए वह अभी तुरुप का एक्का साबित हो सकते है. वही आगामी टी20 सीरीज में कुछ चोटिल खिलाड़ी वापसी कर सकते है. जिसमे शिवम दुबे, रियान पराग  और मयंक यादव जैसे खिलाड़ी है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मुकेश कुमार, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:IND vs AUS: रोहित शर्मा की तरह टीम पर बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, पिछली 13 पारियों में सिर्फ 1 अर्द्धशतक, फिर भी कप्तान और कोच नही कर रहे बाहर!