Mitchell Marsh Team INDIA IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के अब तक के 3 मैचों में टीम इंडिया ने 1 में जीत हासिल की है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने 1 मैच में जीत हासिल की है, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है, जिसकी वजह से 3 मैचों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.

अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम (Team India) मैच मी पीछे नजर आ रही है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह एक खिलाड़ी और भी है, जिसने 13 पारियों में अब तक सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगाया है.

IND vs AUS: मिचेल मार्श बन चुके हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बोझ

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. मिचेल मार्श का प्रदर्शन पिछले 13 पारियों में बेहद शर्मनाक रहा है, इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक भी नही निकल सका है. मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को अभी हाल ही में भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब जीताया था और शायद यही वजह है कि पिछले 13 पारियों में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में किसी खिलाड़ी को इतने मौके नही मिलते हैं, ऐसे में मिचेल मार्श को इतना मौका मिलना फैन्स को समझ में नही आ रहा है. मिचेल मार्श टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 7 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नही लगा सके हैं. मिचेल मार्श के बल्ले से अंतिम अर्द्धशतक न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच की दुसरे पारी में 80 रन बनाए थे. उसके बाद से उनके बल्ले से रन नही निकल रहे हैं.

IND vs AUS: मिचेल मार्श के टेस्ट करियर रहे हैं बेहद साधारण

मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया टीम में बतौर आलराउंडर खिलाड़ी टीम में जगह मिली है, लेकिन न तो वो बतौर गेंदबाज और न ही बतौर बल्लेबाज अपनी भूमिका से न्याय कर सकें हैं. 33 साल के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक 45 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं. मिचेल मार्श ने इन 45 टेस्ट मैचों में 29.28 की औसत से 2079 रन बनाए थे.

बात करें अगर मिचेल मार्श के बतौर गेंदबाज प्रदर्शन की तो उन्होंने इन 45 मैचों में सिर्फ 51 विकेट झटके हैं, ऐसे में न तो बतौर बल्लेबाज और न ही गेंदबाज उन्होंने कुछ ख़ास किया है. हालाँकि कोच और कप्तान के अलावा चयनकर्ता भी उन पर मेहरबान हैं और उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं.

ALSO READ: रोहित-सिराज की छुट्टी, गिल-प्रसिद्ध कृष्णा को मौका, ये खिलाड़ी नया ओपनर, सिडनी टेस्ट के लिए 11 खिलाड़ी तय, नाम आये सामने