भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैच खेलने है. 5 टी20 और 3 वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेलने है. जिसके लिए इंग्लैंड की बटलर की कप्तानी वाली टीम भारत दौरे पर जल्द ही आने वाली है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच 22 जनवरी, 25, 28 31 और 2 फरवरी को खेला जायेगा. इसके बाद शुरू हो जाएगा वनडे सीरीज जो 6 फरवरी को पहला 9 फरवरी और 12 फरवरी को खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में रोहित शर्मा कप्तान होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाने वाले वनडे सीरीज भारत के लिए बेहद अहम् होने वाला है.
नितीश रेड्डी वनडे टीम से बाहर
नितीश रेड्डी भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहद अहम् रोल निभाया उन्होंने बल्लेबाजी में झंडा गाड़ा साथ ही में गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किये. अब नितीश रेड्डी को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. नितीश इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है और उन्हें टी20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा था उन्हें वंद एमे जगह मिल सकती है लेकिन अब देखने वाली बात है उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलता है या नहीं.
शमी-सुन्दर को भी ODI में मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में मोहम्मद लम्बे समय बाद ODI में जगह पक्का हो चुका है. वह फिटनेस की वजह से लम्बे समय से बाहर रहे है. वनडे विश्वकप 2023 के बाद से ही बाहर रहने वाले शमी ने घरेलु क्रिकेट में वापसी की है और क्रिकबज रिपोर्ट के मुताबिक शमी को NCA से फिट वाली सर्टिफिकेट जल्द ही दे दी जाएगी. नितीश रेड्डी वनडे से बाहर रहेंगे और शमी की वापसी होनी. वही युवा खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुन्दर को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. वही रिपोर्ट के मुताबिक वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और सुन्दर इन 3 युवा खिलाड़ी को मौका मिलन है.
IND vs ENG वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती